advertisement
'खतड़ों के खिलाड़ी' का दसवां सीजन बल्गारिया में अगले महीने शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में कौन कंटेस्टेंट होंगे और कौन नहीं, इसे लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं.
हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के नाम बता रहे हैं जो इस शो के लिए फाइनल किए गए हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' के दसवें सीजन में टीवी सेलेब्स से लेक कोरियाग्राफर और स्टैंड-अप कॉमेडियन्स का तड़का लगने वाला है.
डांस शो 'झलक दिखला जा' में पार्टिसिपेट करने वालीं आरजे मलिष्का कई बार 'बिग बॉस' में बतौर गेस्ट भी दिखी हैं. उन्हें खतरों के खिलाड़ी के लिए साइन किया गया है.
'बिग बॉस 8' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शो करने वालीं करिश्मा तन्ना भी इस बार खतरों से खेलती नजर आएंगी. करिश्मा आखिरी बार 'नागिन 3' टीवी सीरियल में दिखाई दी थीं.
खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने के लिए करण पटेल ने अपना 6 साल पुराना शो 'ये हैं मोहब्बतें' भी छोड़ दिया, क्योंकि दोनों की डेट क्लैश कर रही थीं.
मराठी फिल्मों की जानी-मानीं एक्ट्रेस अम्रुता खानविलकर भी इस शो का हिस्सा बनेंगी. अम्रुता 'राजी' और 'सत्यमेव' जयते जैसी पॉपुलर हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
पिछले साल इस शो में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने कॉमेडी का तड़का लगाया था. इस बार इसके लिए कॉमेडियन बलराज स्याल को लाया गया है. बलराज कॉमेडी नाइट्स बचाओ को में नजर आ चुके हैं.
'नागिन' और 'विश या अमृत: सितारा', जैसे सीरियलों से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अदा खान टीवी से कुछ समय के लिए गायब हैं. वो अपनी वापसी खतरों के खिलाड़ी से करने जा रही हैं.
खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन डांसर-कोरियाग्राफर पुनीत पाठक ने जीता था. इस बार भी शो में एक डांसर-कोरियोग्राफर नजर आने वाला है. 'एबीसीडी' एक्टर धर्मेश भी शो में नजर आएंगे.
'सुरवीन गुग्गल' और 'एक वीर की अरदास... वीरा' जैसे हिट सीरियलों का हिस्सा रह चुके शिविन नारंग भी खतरों से खेलते नजर आएंगे.
'संस्कार- धरोहर अपनों की' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं तेजस्वी को पहचान 'स्वरागिनी' से असल पहचान मिली थी. हाल ही में उन्हें 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में देखा गया था.
भोजपुरी फिल्मों की स्टार रानी चैटर्जी भी बल्गारिया में स्टंट करती नजर आएंगी. खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन को रोहित शेट्टी शेयर कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)