Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिप्रेशन की वजह से कुशल ने की सुसाइड? परिवार ने जारी किया बयान

डिप्रेशन की वजह से कुशल ने की सुसाइड? परिवार ने जारी किया बयान

कुशल पंजाबी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
कुशल पंजाबी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी
i
कुशल पंजाबी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी
(फोटो: इंस्टाग्राम/कुशल पंजाबी)

advertisement

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के परिवार और पत्नी ने उनकी मौत के बाद उठी अफवाहों को लेकर एक बयान जारी किया है. 26 दिसंबर को कुशल ने आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, वो अपने पाली हिल घर पर पंखे से लटके हुए पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें भाभा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने कुशल को मृत घोषित कर दिया.

कुशल के परिवार ने मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि 37 वर्षीय कुशल ने डिप्रेशन और पैसों की परेशानी के चलते अपनी जान ली. स्पॉटबॉय की एक खबर के मुताबिक, कुशल के परिवार ने अपने बयान में कहा,

‘इस स्थिति का सामना करना हमारे पूरे परिवार के लिए एक इमोशनल चैलेंज है, जैसा कि आप सभी को मालूम है कि कुशल का बेटा अभी सिर्फ 4 साल का है. मीडिया में कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जो गलत हैं. कुशल एक बहुत ही अच्छे पिता थे और अपने बच्चे से बहुत प्यार करते थे.’

परिवार ने स्टेटमेंट में आगे कहा, 'कुशल हमेशा इस परिवार का एक अहम हिस्सा रहेंगे. हम आज भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं. उनकी कमी का एहसास हमेशा होता रहेगा. एक परिवार के रूप में हम एक-दूसरे के साथ खड़े हैं, और आपसे अनुरोध करते हैं कि कुशल को लेकर झूठी अफवाहों से बचने की कोशिश करें, जिससे उनकी आत्मा को शांति मिलें. हमें उम्मीद है कि इस बयान के बाद सभी तरह की अटकलों पर विराम लग जाएगा. हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. खासतौर से उनके युवा बेटे का, जिसने अभी-अभी अपने पिता को खोया है.'

पुलिस ने क्विंट को बताया कि कुशल के घर में एक-डेढ़ पन्ने का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने साफ-साफ लिखा था- 'मेरी मौत के लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. और मेरी संपत्ति का 50 फीसदी हिस्सा मेरे माता-पिता, बहन और 50 फीसदी मेरे 4 साल के बेटे को दिया जाना चाहिए.' कुशल के निधन पर फिल्म और टेलीविजन के कई लोगों ने शोक जताया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT