Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन: आर्थिक तंगी में कई टीवी एक्टर्स, मनमीत ग्रेवाल ने दी जान 

लॉकडाउन: आर्थिक तंगी में कई टीवी एक्टर्स, मनमीत ग्रेवाल ने दी जान 

देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से तमाम फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद है,

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
मनमीत ग्रेवाल
i
मनमीत ग्रेवाल
(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल की खुदकुशी के बाद टीवी इंडस्ट्री के लोगों को झटका लगा है. तमाम एक्टर उनकी खुदकुशी से सकते हैं. बता दें कि शुक्रवार को मनमीत ने तनाव में अपनी जान दे दी. देश में लॉकडाउन हुआ तो सारे काम बंद हो गए, टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद हो गई ऐसे में कई एक्टर्स पैसे की तंगी का सामना कर रहे हैं. पैसों की तंगी की वजह से ही मनमीत ने इतना बड़ा कदम उठाया .

टीवी की मशहूर एक्टर निया शर्मा ने भी उनकी खुदुकुशी पर शोक जताते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. ‘
मैं उन्हें जानती नहीं थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनकी खुदकुशी की खबर दुखद है. हालांकि इससे प्रवासी मजदूर भी घिरे हुए हैं, जिनके बारे में हम रोजाना न्यूज में देखते हैं. लेकिन क्या वह सिर्फ अकेले थे जो इस सिचुएशन से गुजर रहे थे? हर व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. मैं अपने ऐसे बहुत से ऐक्टर दोस्तों को जानती हूं जिन्हें पिछले 1 साल या इससे अधिक वक्त से पेमेंट नहीं मिली है, सैलरी नहीं मिली है.

मनमीत ग्रेवाल एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे और टीवी शोज में छोटे-मोटे रोल कर अपना चला रहे थे, लेकिन लॉकडाउन ने सबकुछ खत्म कर दिया. शूटिंग बंद हुई तो पैसे की तंगी बढ़ गई, जिस वजह से उन्होंने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनमीत पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और जब हालात और बिगड़े तो वो खुद को संभाल नहीं सके और अपनी जान दे दी.

वैसे टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. सुप्रिया बनर्जी नाम की एक टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है-

कोरोना के काल में हमें इतनी दिक्कत है कि लग रहा है कि हम कुछ कर ना लें, एक साल पहले एक सीरियल में काम किया था जिसके लिए जो चेक मिला वो बाउंस हो गया, सरकार से मैं अपील कर रही हूं कि प्लीज हमारी सुनी जाए.

कीर्ति चौधरी नाम की एक और एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती बताते हुए एक वीडियो जारी किया है-

देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से तमाम फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद है, जिस वजह से सबके सामने आर्थिक संकट आ गया है. जो बड़े कलाकार हैं तो उन्हें तो कई दिक्कत नहीं है, लेकिन छोटे कलाकारों के लिए ये लॉकडाउन का दौर बहुत मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT