Mahabharat 1 May Episode : गांधारी को सता रही पुत्रों की चिंता

शिखंडी उस समय हुए अपमान के बारे में सोचकर गुस्से में आ जाते हैं.

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
i
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
Mahabharat टीवी सीरियल का एक सीन.

advertisement

महाभारत धारावाहिक में अब तक के एपिसोड में आपने देखा, शिखंडी अपने शिविर में बैठे हुए प्रतिशोध की आग में जल रहा है. शिखंडी गंगा पुत्र भीष्म को मारने की तैयारी कर रहा है. शिखंडी के पास उनके अनुज आते हैं और शिखंडी उन्हें काशी की रानी अंबा के अपमान का वह दिन याद दिलाते हैं. शिखंडी उस समय हुए अपमान के बारे में सोचकर गुस्से में आ जाते हैं.

शिखंडी गंगा पुत्र भीष्म को मारने की तैयारी कर रहा है. शिखंडी को हर एक पल याद आता है जब गंगा पुत्र भीष्म ने पूर्व जन्म में कैसे भरी सभा में उसका और उसकी बहनों का अपमान करते हुए उन्हें हर लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गांधारी को सता रही पुत्रों की चिंता

धृतराष्ट्र की पत्नी महारानी गांधारी को लगातार अपने पुत्रों की चिंता सता रही है. इन सबके बीच गांधारी से मिलने के लिए पांडवों की माता कुंती पहुंचती हैं. कुंती को देखकर गांधारी कहती हैं कि मैं तुमसे बात नहीं करूंगी तुम यहां से जा सकती हो. महारानी की बात सुनकर कुंती कहती हैं कि आप मुझसे बड़ी हैं आपका गुस्सा करने का हक है कृपा करके मुझे क्षमा कर दीजिए.

ब्रह्मऋषि ने दी भीष्म को चेतावनी

भीष्म से ब्रह्मऋषि बात कर रहे हैं कि तुमने अंबा को स्वीकार क्यों नहीं किया. भीष्म कह रहे हैं कि गुरुदेव अंबा ने बताया कि वह शाल्य को अपना पति मान चुकी थी. मैं तो अब उसे अपने भाई से भी नहीं ब्याह सकता. ऐसे में ब्रह्मऋषि उनके साथ युद्ध करने के लिए कहते हैं. वह कहते हैं कि अगर तुमने अंबा को ग्रहण नहीं किया तो युद्ध होगा. भीष्म, युद्ध के लिए तैयार हो जाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT