Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘बिग बॉस चाहते हैं...’ दमदार आवाज देने वाला ये शख्‍स आखिर है कौन?

‘बिग बॉस चाहते हैं...’ दमदार आवाज देने वाला ये शख्‍स आखिर है कौन?

‘बिग बॉस चाहते हैं...’ ये आवाज अतुल कपूर की है, जो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं.

तरुण अग्रवाल
टीवी
Updated:
‘बिग बॉस चाहते हैं...’ ये आवाज अतुल कपूर की है, जो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं.
i
‘बिग बॉस चाहते हैं...’ ये आवाज अतुल कपूर की है, जो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं.
(फोटो: Colors TV)

advertisement

टीवी का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' पिछले 12 साल से अनोखे अंदाज में लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के बैकग्राउंड में एक आवाज सुनाई देती है, जो कंटेस्टेंट से लेकर सलमान खान तक को आदेश सुनाती है.

ये वही आवाज है, जो घर में मौजूद कंटेस्टेंट से टास्क कराती है, उनको सजा सुनाती है, कालकोठरी में भेजती है और जरूरत पड़ने पर उन पर हुक्म भी चलाती है. लेकिन इस आवाज के पीछे का चेहरा कभी शो पर सामने नहीं आया. शो देखने वाले हर शख्स के मन में इस बुलंद आवाज वाले इंसान का चेहरा देखने की चाह होती है. आइए, आज हम आपको इस शख्स के बारे में सब कुछ बताते हैं.

वॉइस आर्टिस्ट हैं अतुल कपूर

'बिग बॉस चाहते हैं...' ये आवाज अतुल कपूर की है, जो वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. साल 2006 में ब्रिटिश रियलिटी शो बिग ब्रदर पर आधारित बिग बॉस की भारत में शुरुआत हुई. तब से ही अतुल बिग बॉस से साथ जुड़े हुए हैं. बैकग्राउंड में इन्‍हीं की आवाज गूंजती है और सभी इनके आदेश का पालन करते हैं.

अतुल कपूर एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं.(फोटो: ट्विटर)

हॉलीवुड-बॉलीवुड फिल्मों में सुनी जा सकती है आवाज

अतुल कपूर का जन्म 28 दिसंबर, 1966 को हुआ था. साल 2002 में सोनी टीवी के साथ उन्होंने बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की और बड़ी सफलता हासिल की. अतुल की हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ है. बिग बॉस में अपनी आवाज देने के साथ ही अतुल कई बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों और टीवी विज्ञापन में वॉइस ओवर कर चुके हैं.

'आयरन मैन', 'आयरन मैन-2', 'आयरन मैन-3', 'द एवेंजर्स', 'कैप्टन अमेरिका' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में सुपरहीरो के रूप में अतुल कपूर की शानदार आवाज सुनी जा सकती है.

सीक्रेट रूम में रहते हैं बंद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने से करीब एक महीने पहले ही अतुल कपूर सीक्रेट रूम में आ जाते हैं. यहां अतुल भी बाकी कंटेस्टेंट की तरह रहते हैं. 3-4 महीने तक अतुल के पास न मोबाइल फोन होता है, न ही वो अपने घरवालों या रिश्तेदार से बात करते हैं. यहां तक की उनकी लोकेशन के बारे में भी किसी को कोई खबर नहीं होती है.

बिग बॉस के पूरे सीजन तक अतुल कपूर घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट पर नजर रखते हैं. जरूरत पड़ने पर उन्हें आदेश देने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं. आज अतुल कपूर की आवाज बिग बॉस की पहचान बन गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Sep 2018,06:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT