advertisement
नागपंचमी का त्यौहार देश भर में मनाया जा रहा है. कोई सांपों की पूजा कर रहा है तो कोई उनके लिए दूध परोस रहा है. देश में नाग-नागिन पर आस्था की परंपरा रही है, फिर चाहे वो भगवान विष्णु के शेषनाग हों, या भगवान शिव के गले में लिपटे वासुकी नाग. वैसे नाग-नागिन आजकल आस्था के अलावा इंडियन टेलीविजन पर भी खूब पाए जाते हैं. और अब तो छिपकिली भी आ गई है. इन सीरियलों को छप्पर फाड़ टीआरपी मिलती है. आखिर क्या वजह है कि कल्पना की इस दुनिया में दर्शक खो जाते हैं?
एक ‘नागिन’ ने कलर्स चैनल को नंबर 1 का ताज दे दिया. जब एकता कपूर ‘नागिन’ का सीजन वन लेकर आईं तो रातों रात एंटरटेनमेंट चैनलों का गणित बदल गया. कुछ ही समय पहले ‘नागिन’ ने तीसरा सीजन पूरा किया. इस सीरियल की लोकप्रियता का आलम ये है कि अब जल्द ही इसका चौथा सीजन भी आने वाला है.
नागिन का तीसरा सीजन, BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया) रेटिंग में लगातार कई हफ्ते तक नंबर बन पर कुंडली जमाए रहा. टीवी पर आने वाले सभी सुपरनैचुरल शो में 'नागिन' को सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया गया.
वैसे ऐसा नहीं है कि ‘नागिन’ इकलौता शो है. नाग-नागिन भारतीय टीवी और सिनेमा के परदे पर एक अरसे से कुंडली मारे बैठे हैं. टीवी पर इसकी शुरुआत ड्रामा सीरियल 'ससुराल सिमर का' से हुई थी. सास-बहू का ड्रामा दिखाने वाले इस शो में जब सारा खान नागिन बन कर आईं थीं, तब शो की टीआरपी में बड़ा उछाल देखने को मिला था. इसके बाद ही टेलीविजन क्वीन एकता कपूर 'नागिन' शो लेकर आईं, और फिर इसके बाद तो जैसे टीवी पर इस तरह के शो की बाढ़ ही आ गई.
'हिटलर दीदी', 'एक मुट्ठी आसमान', '12/24 करोल बाग' और 'डिटेक्टिव दीदी' जैसे सीरियल लिख चुके मशहूर लेखक सत्यम त्रिपाठी के मुताबिक, 'नागिन' जैसे शो सिर्फ ग्रामीण ही नहीं, बल्कि शहरों में भी पसंद किए जाते हैं. ऐसे शो पूरी रिसर्च के बाद बनाए जाते हैं और खास टारगेट ऑडियंस के लिए होते हैं. इनकी अपनी ऑडियंस सेट है, जो शहर और गांव दोनों में है.
सत्यम कहते हैं कि इन शोज के चलने का बड़ा कारण ये भी है कि ये एस्केप (बचने) का एक जरिया हैं. ऐसे शो आपको एक अलग दुनिया में ले जाते हैं, जो आपकी रोजाना की जिंदगी से बहुत अलग हैं. सीमित दायरे में जीवन जीने वाले लोगों के लिए ये शोज एक अलग ही दुनिया हैं. इसके किरदार आम जीवन से काफी अलग हैं, जिससे दर्शक आकर्षित होते हैं.
टेलीविजन की सबसे बड़ी ऑडियंस महिलाए हैं, और इस तरह के शो की भी. कहीं ऐसा तो नहीं कि समाज में दबाई जाने वालीं महिलाएं इन सीरियलों में अपनी आकांक्षाएं पूरी होती देखती हैं?
मशहूर फिल्म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज का ये भी कहना है कि नाग-नागिन की कहानियां हमारे किस्से-कहानियां का हमेशा से हिस्सा रहे हैं. जब यहीं चीजें परदे पर शानदार ग्राफिक्स और एनिमेशन के साथ दिखती हैं तो रोमांच कई गुना ज्यादा हो जाता है.
अजय कहते हैं कि टीवी सीरियलों में मेकर्स भले नाग-नागिन का रूप गढ़ते हों, लेकिन उनकी कहानी वही छल-कपट और बदले वाली रहती है. 'आम जिंदगी और आम सीरियलों का मसाला यही है और इन्हीं पर कहानी चलती है, सिर्फ रूपक बदल दिया जाता है.'
साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक, अपनी आम दुनिया से कुछ भी अलग दिखने वाला, लोगों को पसंद आता है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में, साइकैट्रिस्ट संजय चुघ कहते हैं कि इस तरह के शो में बदला, जलन, गुस्से की भावना दिखाई जाती है. ऐसी भावनाओं को हम दबा देते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि वो गलत है. लेकिन इस तरह के शो में जब इन भावनाओं को दिखाया जाता है, तो शायद वो हमारी उन दबी भावनाओं को बाहर निकलने का एक रास्ता दे देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)