Ramayan Episode 9 April: माता सीता का हाल देख, भावुक हुए हनुमान

रामायण के आज के एपिसोड में दिखाया जाता है कि माता सीता अशोक वाटिका में सीता से मिलने से लंकापति रावण आता है.

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
Ramayan Today, 9 April 2020 Morning Episode: हनुमान ने की लंका में चढ़ाई, जानिए फिर क्या हुआ आगे.
i
Ramayan Today, 9 April 2020 Morning Episode: हनुमान ने की लंका में चढ़ाई, जानिए फिर क्या हुआ आगे.
(फोटो- i stock)

advertisement

रामायण के आज के एपिसोड में दिखाया जाता है कि अशोक वाटिका में सीता से मिलने से लंकापति रावण आता है. रावण के सामने माता सीता अपने पति मर्यादा पुरुषोत्तम राम की शक्तियों का बखान करती हैं और कहती हैं कि उन्हें लेने एक दिन उनके स्वामी अवश्य आएंगे.

सीता के मुंह से श्रीराम का बखान सुनकर रावण भड़क जाता है. रावण कहता है कि वह सीता को इस पाप के लिए दंड देगा. तभी वहां पर मौजूद लंका निवासी कहते हैं कि स्त्री पर शस्त्र उठाना ठीक नहीं. रावण कहता है, ''जल्द से जल्द सीता को मनाओ ये काम तुम्हें सौंपता हूं.'' इसके बाद राक्षसियां सीता के आगे रावण की शक्तियों का बखान करने लगती हैं.

माता सीता का हाल देख, भर आईं हनुमान की आंखें

रामायण धारावाहिक का एक सीन.फोटो- स्क्रीनशॉट

सीता को बताया जाता है कि कोई भी मानव समंदर पार नहीं कर सकता है. वह बेकार में अपने पति राम का इंतजार कर रही हैं. राक्षसियां माता सीता को डराती हैं. हनुमान पेड़ पर छिपकर यह सब देख रहे होते हैं. तभी सीता को बाकी राक्षसियों से बचाने के लिए त्रिजटा अशोक वाटिका आती हैं. वह कहती हैं- सीता को क्यों परेशान कर रही हो , जो सीता की शरण में आ जाएगा वह इस पाप से मुक्त होगा. त्रिजटा कहती है कि उन्होंने स्वप्न देखा है कि लंका का विनाश निकट है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माता सीता को मिला श्रीराम का संदेश

हनुमान सीता को छिप कर बताते हैं कि वह श्रीराम दूत हैं. यह कहते हुए पेड़ पर छिपे हनुमान पत्तों के बीच से वह निशानी फेंकते हैं, जिसे देख कर सीता हनुमान को देखने के लिए व्याकुल हो जाती हैं.

रामायण धारावाहिक का एक सीन.फोटो- स्क्रीनशॉट

सीता श्रीराम की अंगूठी पहचान जाती हैं. वह हनुमान से प्रार्थना करती हैं कि वह उनके सामने प्रकट हों. हनुमान सामने आते हैं. वह अपना परिचय देते हैं. सीता माता हनुमान से कहती हैं कि तुम राक्षस हो और मुझे परेशान आए हो, मुझपर दया करो. हनुमान जी सीता मां को विश्वास दिलाने के लिए गुप्त बात बताते हैं कि माता सीता आपने रावण के वायुयान पर जाते हुए पोठली में आभूषण फेंके थे. वह सुग्रीव के पास हैं उन्होंने श्रीराम को दिखाए हैं. हनुमान कहते हैं कि श्रीराम भी अपनी सीता को बहुत याद करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT