Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेजल शर्मा की मौत पर दोस्त हैरान, कहा- काश, हम मदद कर पाते

सेजल शर्मा की मौत पर दोस्त हैरान, कहा- काश, हम मदद कर पाते

सेजल शर्मा ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में नजर आईं थीं

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
सेजल शर्मा ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में नजर आईं थीं
i
सेजल शर्मा ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में नजर आईं थीं
(फोटो: इंस्टाग्राम/सेजल शर्मा, जैसमीन भसीन)

advertisement

'दिल तो हैप्पी है जी' की एक्ट्रेस सेजल शर्मा के सुसाइड से पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेजल शर्मा ने 24 जनवरी को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक्ट्रेस के सुसाइड पर उनके दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के लोगों ने दुख जाहिर किया है.

'दिल तो हैप्पी है जी' में सेजल की को-स्टार जैसमीन भसीन ने लिखा कि ये यकीन करना मुश्किल है. इंस्टाग्राम पर जैसमीन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

‘यकीन करना मुश्किल है कि तुम हमारे साथ नहीं हो. इतनी खुश लड़की, तुम्हारी मौजूदगी किसी भी जगह को खुश कर देती थी, सिर्फ तुम जानती थी कि तुम किस तकलीफ से गुजर रही थी कि तुमने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया. तुम बेहद याद आओगी, काश ये हुआ ही नहीं होता.’

जैसमीन भसीन के पोस्ट पर एक्टर रोहित रॉय ने भी कमेंट किया और पूछा कि ये कैसे हुआ.

टीवी एक्ट्रेस मीरा देओस्थले ने भी सेजल की फोटो पोस्ट कर लिखा, 'मेरी दोस्त ने आज अपनी जिंदगी खत्म कर ली और मैं ये जानकर शॉक्ड हूं कि एक ऐसा शख्स, जो हमेशा हंसता रहता हो, वो डिप्रेशन से जूझ रहा हो. काश तुम किसी से मदद लेती और हम तुम्हारी मदद कर पाते... तुम्हें खूब सारा प्यार.'

एक्टर मोहित अबरोल ने मीरा के पोस्ट पर कमेंट में लिखा, 'ये काफी शॉकिंग है, मैंने कुछ समय पहले ही उनके साथ काम किया था. वो इतनी पॉजिटिव और खुश थीं. मेरे पास शब्द नहीं हैं.'

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें निजी वजह से यह कदम उठाए जाने की बात लिखी गई है. इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) के अनुसार एक केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

राजस्थान के उदयपुर की मूल निवासी सेजल शर्मा एक्टिंग में अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए साल 2017 में मुंबई आई थीं. 'दिल तो हैप्पी है जी' में अपने डेब्यू से पहले वह कुछ टीवी कमर्शियल में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वह 'आजाद परिंदे' नाम की एक वेब सीरीज में दिखी थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jan 2020,04:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT