Shri Krishna 14 May Episode: देवी के वेश में पहुंची पूतना   

महर्षि दुर्वासा की कृपा से वह बहुतसी मायावी विद्या जानती है.  

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
Shri Krishna 14 May Episode: देवी के वेश में पहुंची पूतना
i
Shri Krishna 14 May Episode: देवी के वेश में पहुंची पूतना
null

advertisement

श्री कृष्णा धारावाहिक के पिछले एपिसोड में आपने देखा, कंस से मिलने के बाद नंदरायजी वसुदेवजी से मिलने चले जाते हैं. जब कंस को यह पता चल जाता है कि यशोदानंदन ही विष्णु है तो वह चाणूर से कहता है कि हमें उसकी हत्या करने के लिए बकासुर की बहन पूतना को भेजना चाहिए. महर्षि दुर्वासा की कृपा से वह बहुतसी मायावी विद्या जानती है.

कंस कहता है कि अभी नंदरायजी मथुरा में ही वसुदेवी के यहां है. हम चाहते हैं कि उनके रात्रि में घर पहुंचने से पहले ही पूतना अपना काम कर लें. तभी पूतना आकाशमार्ग से आकार कंस के पास उपस्थित हो जाती है. कंस कहता है कि आप गोकुल आओ और नंदराय के बालक की हत्या कर दो.

तब पूतना कहती है एक नन्हें से बालक की हत्या, क्या बस इतनासा ही काम है भैया? कंस कहता है कि वह नन्हा सा बालक नहीं है स्वयं विष्णु है. जाओ, उसका वध कर दो तब पूतना कहती है कि मेरे स्तनों का दूध पीते ही वह मर जाएगा. यह कहकर पूतना आज्ञा लेकर वहां से चली जाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहां जाकर वह एक देवी का वेश धरकर कक्ष में पहुंचकर पालने में सोए बालक को निहारने लग जाती है. यशोदा और रोहिणी उसे देखकर ठीठक जाती है. माता यशोदा पूछती है देवी आप कौन हैं? कहां से पधारी हैं? तब देवी बनी पूतना कहती हैं कि आपके लल्ला के दर्शन करना है. यह सुन और देखकर पालने में लेटे बालकृष्ण मुस्कुराने लगते हैं.

पूतना अपने आप को मथुरा की रहने वाली बताती है और कहती है मेरे पति एक विद्वान ब्राह्मण है. उन्होंने दिव्य दृष्टि से देखकर मुझे बताया कि नंदराय के यहां एक महान आत्मा ने जन्म लिया है. जिसका दर्शन बड़ा ही मंगलकारी है. इसीलिए मैं यहां चली आई हूं, यह सुनकर रोहिणी कहती है स्वागत है.

पूतना लल्ला के सिर से पैर तक शरीर पर हाथ फेरते हुए मंत्र पढ़ने लग जाती है. बालकृष्ण मुस्कुराते हुए पूतना को देखते हैं. फिर पूतना कहती है कि तुम्हारा ये बालक तो देवलोक से आया जान पड़ता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT