Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 11: अमिताभ बच्चन के पास है एक EF परिवार, खुद सुनाया किस्सा 

KBC 11: अमिताभ बच्चन के पास है एक EF परिवार, खुद सुनाया किस्सा 

EF फैमिली से जुड़ा किस्सा बिग बी एक अपकमिंग एपिसोड में साझा करते हुए नजर आएंगे.

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
KBC 11: अमिताभ बच्चन का शो पॉपुलर है.
i
KBC 11: अमिताभ बच्चन का शो पॉपुलर है.
(फोटो- Sony Tv Twiiter)

advertisement

अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 11) में लोगों को करोड़पति और लखपति तो बनाते ही हैं, साथ ही बिग बी के फैन्स को यह शो इसलिए भी भाता है क्योंकि वह अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े राज शेयर करते हैं. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन के पास एक और परिवार है. जिसका नाम है- EF फैमिली. EF फैमिली से जुड़ा किस्सा बिग बी एक अपकमिंग एपिसोड में साझा करते हुए नजर आएंगें.

सोनी टीवी ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉगर बनने के सफर के अलावा ईएफ परिवार के बारे में बात कर रहे हैं. अमिताभ का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद भी आ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे बन गए बिग बी ब्लॉगर

वीडियो में दिखाया गया है कि हॉटसीट पर बैठीं कंटेस्टेंट ब्लॉगर हैं. जिनसे अमिताभ बच्चन कहते हैं कि उनके बहुत अच्छा लगा जानकर कि वह ब्लॉगर हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉगर बनने के सफर को साझा किया. बिग बी ने कहा, ''एक दिन मुझसे किसी ने कहा कि आपकी वेबसाइट होनी चाहिए. आपके नाम से पता नहीं कितनी वेबसाइट चल रही हैं. पता नहीं कौन-सी सही है कौन-सी गलत.''

अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, ''मैंने कहा बिल्कुल कर देते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें 6-7 महीने लगेंगे. मैंने उनसे कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, जिसमें मैं कल से ही लिखने लगूं. उन्होंने कहा कि आप ब्लॉग कर सकते हैं. मैंने कहा कि यह तो बहुत अच्छा है.''

जानिए बिग बी के EF परिवार के बारे में

अमिताभ बच्चन ने कहा , ‘’सज्जन ने मुझे जैसे-जैसे बताया, मैंने वहां-वहां लिख दिया. मैंने अपने पहले ब्लॉग में लिखा कि मेरा नाम ये है और यह मेरा पहला ब्लॉग है. इसके बाद दूसरे दिन मैंने देखा तो मुझे दो जवाब आ गए. मैंने सोचा ये तो बहुत अच्छा है. इसके बाद मैंने इन्हें ईएफ नाम दिया जिसका मतलब है Extended Family. अब हमारे पास चार-पांच सौ, हजार ईएफ हो गए हैं. यह लोग एक-दूसरे को जानते नहीं थे, लेकिन अब 400-500 ऐसे लोग हैं जो एक-दूसरे को जानते हैं.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT