टीवी एक्टर समीर शर्मा ने अपने फ्लैट में की खुदकुशी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार रात मलाड वेस्ट में समीर की लाश उनके फ्लैट के किचन के सीलिंग से लटकी मिली. 

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है
i
टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है
(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. समीर एकता कपूर के हिट शो ‘कहानी घर-घर की’ में भी काम कर चुके हैं. 44 साल के समीर ने मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

मलाड पुलिस ने बताा कि एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है, शव की हालत को देखते हुए ऐसा शक है कि दो दिन पहले आत्महत्या से उनकी मौत हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार रात मलाड वेस्ट में समीर की लाश उनके फ्लैट के किचन के सीलिंग से लटकी मिली. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोसायटी के गार्ड ने ड्यूटी के दौरान रात में समीर की लाश को देखा और सोसायटी के लोगों को खबर दी. लाश की हालत देखकर पुलिस यही अंदाजा लगा रही है कि समीर ने 2 दिन पहले की खुदकुशी कर ली होगी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.मलाड पुलिस के मुताबिक समीर ने ये फ्लैट फरवरी में किराए पर लिया था.

कौन थे समीर शर्मा?

समीर शर्मा दिल्ली के रहने वाले थे, पढाई के बाद समीर बैंगलुरू में शिफ्ट हुए और उन्होंने एक ऐड एजेंसी के साथ काम करना शुरू किया उन्होंने रेडियो सिटी के लिए भी काम किया. बाद में वो एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई में शिफ्ट हो गए. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार वन के शो ‘दिल क्या चाहता’ से किया था. इसके बाद समीर एकता के हिट टीवी शो कहानी घर-घर में भी नजर आए.

एनडीटीवी इमेजिन के शो ज्योति में वो निगेटिव रोल में थे. वो सहारा वन के शो ‘वो रहने वाली महलों की’ में भी नजर आए थे. 2014 में समीर बॉलीवुड फिल्म हंसी तो फंसी में नजर आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Aug 2020,01:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT