advertisement
पिछले कुछ दिन से चल रहे टीवीएफ के सीईओ और फाउंडर अरुणाभ कुमार पर साथ काम करने वाली महिलाओं के उत्पीड़न के मामले पर कंपनी की तरफ से बयान आया है. कंपनी ने कहा कि वो इस मामले की आंतरिक जांच कर रही है.
TVF कंपनी ने अपनी नए वेब सीरीज ‘बिष्ट प्लीज' के लॉन्च को पोस्टपोन करने के एक दिन बाद कहा कि कंपनी को रेकॉर्ड में ऐसा कोई नाम नहीं मिला, जो शिकायत किए गए ब्लॉग में बताया गया है.
13 मार्च को TVF कंपनी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के तुरंत बाद ये स्टेटमेंट दिया था कि अरुणाभ कुमार के ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.
TVF द्वारा शुरुआत में लड़की को न पहचानने पर भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
मीडियम डॉट कॉम पर यह खबर आने के बाद कई महिलाओं ने द क्विंट से अरुणाभ के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतें की हैं. इन सब आरोपों पर TVF कंपनी ने द क्विंट को अपनी तरफ से जवाब दिए हैं
पीड़ित महिला का कहना है कि इस मामले की तह तक कैसे पहुंचा जा सकता है, जब उनका बॉस ही अपराधी है. अगर उनके पास सबूत भी होंगे तो वो उसे मिटा देंगे. क्या वो अपने बॉस को अपराधी मानेंगे और अपना गुनाह कबूलने को कहेंगे?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)