Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय-मल्लिका विवाद पर ट्विंकल की सफाई, मांगी माफी

अक्षय-मल्लिका विवाद पर ट्विंकल की सफाई, मांगी माफी

ट्विंकल ने इससे पहले मल्लिका दुआ पर अक्षय कुमार की ओर से किए गए कमेंट पर एक पोस्ट लिखकर अक्षय कुमार का बचाव किया था.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
अक्षय और ट्विंकल. 
i
अक्षय और ट्विंकल. 
(फोटो: Vogue India)

advertisement

अक्षय कुमार और मल्लिका दुआ के बीच मचे विवाद पर पहले अपने पति के सपोर्ट में पोस्ट लिखने वाली ट्विंकल खन्ना ने पलटी मार ली है. ट्विंकल ने अपने पुराने बयान पर माफी मांगी है और लिखा है कि मेरा पोस्ट पूरी तरह से भावुकता से भरा हुआ था, उसके पीछे मेरा कोई उद्देश्य नहीं था.

ट्विंकल ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है-

‘मैं इस विवाद में एक सोशल कमेंटेटर नहीं बल्कि एक पत्नी के तौर पर उतरीं थीं. मेरा जवाब पूरी तरह से भावुकता से भरा था और मेरा कोई खास उद्देश्य नहीं था.’ मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहती हूं, जिन्‍हें लगता है कि मैं नारीवाद जैसे उद्देश्‍य को क्षति पहुंचा रही हूं, क्‍योंकि मैं पूरी शिद्दत से बराबरी में विश्‍वास रखती हूं और मैं उस समय से नारीवादी हूं, जब से मुझे इस शब्‍द का मतलब भी नहीं पता था.’
ट्विंकल

ट्विंकल ने आगे लिखा है कि 'मेरे परिवार के लोगों के खिलाफ लगातार अनाप-शनाप लिखा जा रहा था. मेरी मां के बारे में पर्सनल कॉमेंट किए जा रहे थे. इस बार मेरे पति और मेरी 5 साल की बेटी को निशाना बनाया गया तो यह बर्दाश्त के बाहर हो गया'

अक्षय के बचाव में ट्विंकल ने किया था पोस्ट

ट्विंकल ने इससे पहले मल्लिका दुआ पर अक्षय कुमार की ओर से किए गए कमेंट पर एक पोस्ट लिखकर अक्षय कुमार का बचाव किया था. ट्विंकल ने लिखा था कि अक्षय ने जो कहा, वो एक ऐसी कहावत है, जिसे पुरुष और महिलाएं सभी इस्तेमाल करते हैं. जैसे- "मैं उसे बजाने जा रहा हूं. मैं उसे बजाने जा रही हूं" या "आज तो मेरी बज गई." ट्विंकल ने उदाहरण देते हुए कहा कि ये रेड एफएम की भी टैग्लाइन हैं 'बजाते रहो.' इनमें से कोई भी सेक्सिस्ट कमेंट के लिए उपयोग नहीं होती.

(फोटो: ट्विटर)

क्या था पूरा विवाद

अक्षय कुमार ने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में अपनी साथी जज मल्लिका दुआ पर एक कमेंट किया था, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद मल्लिका के पिता और पत्रकार विनोद दुआ भड़क गए थे. उन्होंने ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला और उन्हें बेवकूफ तक कह डाला था.

ये भी पढ़ें-

मल्लिका दुआ का ब्लॉग- “इस समस्या को सिर्फ अक्षय तक सीमित न रखें ”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Nov 2017,12:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT