Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पहरेदार पिया की’ में आएगा ट्विस्ट, जवान हो जाएगा 9 साल का बच्चा!

‘पहरेदार पिया की’ में आएगा ट्विस्ट, जवान हो जाएगा 9 साल का बच्चा!

विवादित सीरियल पहरेदार पिया की में बड़ा ट्विस्ट नजर आने वाला है.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
बदल जाएगी पहरेदार पिया की कहानी 
i
बदल जाएगी पहरेदार पिया की कहानी 
(फोटो: सीरियल स्टिल)

advertisement

विवादित सीरियल पहरेदार पिया की अपने शो में बड़ा ट्विस्ट लाने जा रहा है. जिस बच्चे की शादी को लेकर सारा बखेड़ा शुरू हुआ, अब उस बच्चे को बड़ा कर दिया जाएगा. खबर है इस शो में 12 साल का लीप आएगा और 9 साल के रतन सिंह हो जाएंगे 21 साल के और उनकी राजकुमारी दिया जो अभी 18 साल की है उनकी उम्र हो जाएगी 30 साल की.

अब इस शो के कंटेट को लेकर इतना विवाद हो रहा है तो शो के मेकर्स ने इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए ये ट्विस्ट लाने का फैसला किया होगा.

एक महीने पहले सोनी चैनल पर शुरू हुआ ये सीरियल इस कदर विवादों में आया कि लोग भले ही इस सीरियल को ना देखते हो, लेकिन इसके बारे में जानते जरूर हैं.  

हालांकि शो के कंटेंट पर दर्शकों की शिकायत सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी तक पहुंचने के बाद बीसीसीसी यानी ब्रॉडकास्ट‍िंग कंटेंट कप्लेंट्स काउंसिल हरकत में आ गया. ब्रॉडकास्ट‍िंग कंटेंट कप्लेंट्स काउंसिल ने शो के टेलीकास्ट का समय बदलकर रात दस बजे करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही बीसीसीसी ने टेलीकास्ट के वक्त यह भी लिखने को कहा है कि यह बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देता. 22 अगस्त से ये शो नए समय पर आएगा.

(फोटो: सीरियल स्टिल) 

ये भी पढ़ें-

जब बच्चे सो जाएंगे तब आएगा ‘पहरेदार पिया की’

17 जुलाई को इस शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था, उसी के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार इसका विरोध हो रहा था. लोग ये आरोप लगा रहे थे कि ये सीरियल बाल विवाह को बढ़ावा दे रहा है. कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि कई बच्चे इस सीरियल को देखकर अपनी शादी कराने की जिद करने लगे हैं.

हालांकि लगातार हो रहे विवाद के बाद इस शो का टाइम तो बदल गया, लेकिन शायद शो के मेकर्स और किसी पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस शो की कहानी में ही बदलाव करने का फैसला किया हो.

ये भी पढ़ें-

‘पिया की पहरेदारी’ से पहले तो कंटेंट की पहरेदारी जरूरी है!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT