advertisement
एक दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावती पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. राजपूत समाज के लोगों ने चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन किया.
वहीं गुजरात बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से फिल्म की रिलीज के पहले राजपूत प्रतिनिधियों के लिए प्री-स्क्रीनिंग की मांग की है.
इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक अलग रास्ता सुझाया है. ट्विटर पर पोस्ट में अपनी बात रखते हुए उमा भारती ने पद्मावती को नारी अस्मिता से जुड़ा मुद्दा बताया. विवाद के निपटारे के लिए उन्होंने इतिहासकारों और सेंसर बोर्ड सदस्यों की कमेटी बनाने की मांग की.
कमेटी की बात करते हुए उमा भारती ने लिखा-
फिल्म शुरूआत से ही विवादों में घिरी हुई है. राजपूत समाज के लोगों द्वारा बनाई गई करणी सेना का कहना है कि फिल्म में फैक्टस से छेड़छाड़ की गई है. विरोध करते हुए करणी सेना ने जयपुर में शूटिंग का सेट भी जला दिया था.
वहीं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मारा गया था. फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद जयपुर में करणी सेना ने विरोध स्वरूप पोस्टर भी जलाए थे.
फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं. शाहिद कपूर ने भी फिल्म में राणा रतन रावल का किरदार निभाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)