Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 वरुण धवन से सीखिए एक्शन हीरो बनने का आसान तरीका

वरुण धवन से सीखिए एक्शन हीरो बनने का आसान तरीका

एक एक्शन हीरो दिखने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाए जा सकते हैं?

प्रतिष्ठा मल्होत्रा
एंटरटेनमेंट
Published:
 वरुण धवन. (फोटो: इंस्टाग्राम)
i
वरुण धवन. (फोटो: इंस्टाग्राम)
null

advertisement

वरुण धवन उन युवा अभिनेताओं में से हैं, जो हर समय मस्ती के मूड में रहना पसंद करते हैं. एब्स बनाने के लिए वर्कआउट करते वक्त भी वो मजे में रहते हैं.

उनकी आने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ में वो कुछ अलग दिखेंगे. उनका किरदार एक्शन से भरपूर होगा. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि एक एक्शन हीरो दिखने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाए जा सकते हैं, जैसा वरुण अपनाते हैं!

वीडियो में देखें एक्शन हीरो गाइड बने वरुण धवन -

लेट्स द म्यूजिक प्ले

एक अच्छे वर्कआउट सेशन का सीक्रेट बैकग्राउंड में बज रहा धमाकेदार म्यूजिक हो सकता है. जब तक गाने की आवाज से आसपास कंपन न होने लगे, तब तक आपको बॅाडी मसल्‍स बनाने में मजा आ ही नहीं सकता.

गो स्लो गो!

सबसे ज्यादा जरूरी है हर काम स्लो मोशन में करना. स्लो मोशन तब और कमाल करता है, जब बैकग्राउंड में एक कार में ब्लास्ट हो रहा हो. कई कार हों, तो वो और भी बेहतर है!

हमेशा सनग्लासेज पहनो!

कभी भी अपने सनग्लासेज मत उतारो. आपसे ज्यादा आपका सनग्लास मायने रखता है. ब्रश करते समय, शाॅवर लेते समय यहां तक कि सोते समय भी ध्यान रखें कि आपका सनग्लास आपकी आंखों पर रहे!

नो स्माइल प्लीज!

अगर आपको एक्शन हीरो बनना है, तो अभी के अभी आपको मुस्कुराना बंद करना होगा. आप किसी भी एक्शन हीरो को देख लें, वो हमेशा चिंता में दिखेंगे, बिना मुस्कान के! अगर आपको मुस्कुराना पसंद है, तो जाइए और DDLJ देखिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT