advertisement
मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का देहांत हो गया है. रीमा लागू को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई.
खबरों के मुताबिक, बुधवार रात 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. गुरुवार दोपहर 2 बजे मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बचपन से था अभिनय का शौक
रीमा लागू का जन्म 1958 में हुआ था. उनकी मां भी अभिनेत्री थीं. बचपन से ही रीमा को एक्टिंग का शौक था. हाईस्कूल के बाद ही उन्होंने मराठी प्ले से एक्टिंग की शुरुआत की थी. 80 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
रीमा ने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी की थी. रीमा लागू की एक बेटी है जो स्टेज एक्टर हैं, शादी के कुछ सालों के बाद ही रीमा का उनके पति विवेक से तलाक हो गया था.
1980 में रीमा ने फिल्म आक्रोश में एक डांसर का किरदार निभाया था, उसके बाद रीमा फिल्मों में मां के किरदार में नजर आने लगीं. रीमा ने 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में जूही चावला की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. रीमा ने सलमान खान, अक्षय कुमार, श्रीदेवी जैसे बड़े स्टार्स की मां का किरदार निभाया था.
बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक
रीमा लागू ते निधन पर बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम सितारों ने खेद जताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)