Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ‘शिकारा’ रिव्यू: दर्द के साथ एक खूबसूरत कहानी भी बयां करती है

‘शिकारा’ रिव्यू: दर्द के साथ एक खूबसूरत कहानी भी बयां करती है

कश्मीरी पंडितों के दर्द के साथ फिल्म में रोमांस की एक खूबसूरत कहानी भी है. इसे जरूर देखें, यह निराश नहीं करेगी. 

स्तुति घोष
एंटरटेनमेंट
Updated:
शिकारा खूबसूरत फिल्म है लेकिन कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाने के लिए शायद किसी और दमदार फिल्म की जरूरत है
i
शिकारा खूबसूरत फिल्म है लेकिन कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाने के लिए शायद किसी और दमदार फिल्म की जरूरत है
(फोटो-ट्विटर)

advertisement

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ एक डिस्क्लेमर से शुरू होती है - यह सच्ची घटनाओं पर आधारित एक उपन्यास पर बनी है. यह भी बताया गया है कि फिल्म स्क्रीन पर जो लोग दिख रहे हैं वे एक्टर्स नहीं बल्कि वास्तविक रिफ्यूजी है. ये कश्मीरी पंडितों के पलायन के त्रासद अध्याय के पात्र हैं. बेघर हो चुके हैं . दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

मेलोड्रामा से बचने के लिए बरती गई है सतर्कता

चोपड़ा की यह फिल्म उनके निजी अनुभवों पर भी आधारित है. स्क्रीनप्ले राहुल पंडिता, अभिजात जोशी और उन्होंने मिलकर लिखा है, जो प्यार और पुरानी यादों की कहानी बयां करती है. यह कश्मीर की सारी अच्छाइयों से एक अलग संदर्भ रचती है.

फिल्म में मेलोड्रामा से बचने की एक सतर्क कोशिश दिखती है. लेकिन स्क्रीन पर इसके लिए जो आवेग पैदा किया गया है वह इस तरह की कहानी के लिए स्वाभाविक उदासी का माहौल नहीं बना पाता है. शायद इसकी एक वजह कश्मीर का मौजूदा राजनीतिक माहौल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूकमर्स का बेहतरीन काम

'शिकारा' एक लव स्टोरी की तरह शुरू होती है. कश्मीर की वादियों में खिलते रोमांस की तरह. एक ऐसा रोमांस, जहां लतीफ अपने क्रिकेट मैच और दोस्त शिव (आदिल खान) की सेंचुरी की संभावनाओं को छोड़ सादिया को लव लेटर देने पहुंच सके. पर्दे पर इस रोमांस को जीवंत करने का क्रेडिट खूबसूरत सादिया और आदिल खान को जाता है. दोनों की यह पहली फिल्म है. लेकिन यह जन्नत तब थरथरा जाती है जब अचानक कश्मीर में हत्याएं शुरू हो जाती हैं. कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जाता है.

फिल्म का टोन अचानक बदल जाता है और इस बात की तारीफ होनी चाहिए कि पूरे नैरेटिव में संयम बरकरार रखा गया है. सब कुछ जल्दी-जल्दी घटता है. घाटी में रहने वाले पंडितों के लिए जान बचाने का कोई रास्ता नहीं बचता. उन्हें घर-बार छोड़ कर भागना पड़ता है. कोई कहता है '' पार्लियामेंट में शोर मचेगा'' क्योंकि इतनी बड़ी तादाद में कश्मीरी पंडितों का विस्थापन हुआ है. लेकिन हर तरफ एक अजीब सी चुप्पी है. कुछ भी नहीं होता है.

सादिया और आदिल का रोमांस फिल्म की जान

फिल्म यह कहने की कोशिश करती है कहीं न कहीं हमने अपने ही लोगों को नीचा दिखाया है. उनकी अनदेखी की है. फिल्म में बगैर शोर-शराबा के यह बात कह दी गई है. अब हम फिल्म के प्रेमी जोड़े पर आते हैं. फिल्म दिखाती है कि कैसे इस जोड़े की आइडेंटिटी उस धरती से जुड़ी है जहां वे लौट कर नहीं जा सकते. जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगती है लेकिन क्या वे उनके पुराने दिन लौटाए जा सकेंगे? शायद कभी नहीं. फिल्म हमें इसी का अहसास कराती है.

पर्दे पर दिखाया गया सादिया और आदिल का रोमांस फिल्म की जान है. उम्र गुजरने के बावजूद उनका प्यार फीका नहीं पड़ा है. पूरी फिल्म में वे प्रेम और करुणा की बातें करते हैं. 

शिकारा को 3 क्विंट

फिल्म के पीछे निर्माता-निर्देशक की मेहनत और गहरी प्लानिंग दिखती है. लेकिन कश्मीर काफी जटिल मामला है. इस एक मुद्दे के तमाम पक्ष हैं. हर किसी के अपने हित. ऐसे में फिल्म का फोकस इतना अधिक सीमित कर देना कहीं न कहीं इसका असर खत्म कर देता है.

घर पीछे छूट जाने का दर्द. दोस्तों से बिछड़ने का गम और परिचित माहौल की सुरक्षा से महरूम हो जाना इस फिल्म की थीम है. लेकिन इस दर्द का अहसास कराने के साथ ही फिल्म एक खूबसूरत कहानी भी कहती है. इस खूबसूरत कहानी के लिए इस फिल्म को जरूर देखिये. यह आपको निराश नहीं करेगी. मैं इस फिल्म को पांच में से तीन क्विंट देती हूं. बहरहाल, कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाने के लिए शायद किसी और दमदार फिल्म की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Feb 2020,01:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT