advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने के बाद विवेक ओबेरॉय अब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के जवाब में 26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित बालाकोट के पास आतंकी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर पर बमबारी की थी. अब उसी बालाकोट पर फिल्म बन रही है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा है कि ‘एक भारतीय होने के नाते ये हमारी ड्यूटी है कि लोगो को बताएं कि हमारे जवान कितने काबिल हैं. ये फिल्म एक खास जरिया है जिससे हम इंडियन आर्मी और जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की उपलब्धियां दिखा सकते हैं.’ इस फिल्म में अभिनंदन की जाबांजी को भी हाइलाइट किया जाएगा.
विवेक ने कहा कि पुलवामा हमले और बालाकोट स्ट्राइक के बाद क्या-क्या हुआ इसको लेकर तमाम तरह की अटकलबाजियां चलती रहीं. हम इस फिल्म के जरिए लोगों को बताएंगे कि असल में क्या हुआ था.
विवेक ओबेरॉय ने इसी साल पीएम मोदी की जिंदगी पर बनी फिल्म में मोदी का किरदार निभाया था. चुनाव के वक्त बनी इस फिल्म को लेकर खूब बवाल मचा था, तमाम विवादों के बाद लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ये फिल्म रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया.
अब विवेक पुलवामा और बालाकोट एयर स्ट्राइक की कहानी रुपहले पर्दे पर दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी साल सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
ऐश्वर्या के MEME को लेकर चौतरफा घिरे विवेक पर एक और मुसीबत...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)