advertisement
विवेक ऑबेरॉय पीएम मोदी पर बनी अपनी बायोपिक को लेकर कई महीनों से सुर्खियों में हैं, लेकिन सोमवार को उन्होंने ऐश्वर्या राय का मीम शेयर कर ट्विटर पर ऐसा बम फोड़ा कि हंगामा मच गया. फिल्मी सितारों से लेकर महिला आयोग तक सबने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मस्ती मजाक का नाम देकर विवेक ने बड़े भोलेपन से इस मीम को सही ठहराया लोगों ने माफी मांगने की मांग की तो भी वो अड़े रहे, लेकिन जब चौतरफा हमला हुआ तो आखिर में उनको अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा और माफी भी मांगनी पड़ी.
विवेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को टूटे कई साल गुजर चुके हैं. दोनों अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं. वो कभी अपने रिश्ते पर बात भी नहीं करते हैं, लेकिन अचानक ऐश्वर्या राय को लेकर ऐसा मीम आखिर विवेक ने क्यों शेयर किया? उनके इस ट्वीट का ऐश्वर्या और सलमान ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन दूसरे लोगों को उनका ये भद्दा मजाक पसंद नहीं आया.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या पर विवादित मीम के लिए विवेक ओबेरॉय ने मांग ली माफी
विवाद बढ़ता देख विवेक ने ट्टिटर पर तो माफी मांग ली, लेकिन क्या वो ऐश्वर्या राय से माफी मांगेंगे? उस तस्वीर में उन्होंने आराध्या की फोटो भी शेयर की है, क्या वो आराध्या से भी माफी मांगेंगे. ये सिर्फ एक मजाक नहीं, बल्कि एक महिला के सम्मान की बात है. सलमान खान और विवेक के रिश्ते कितने तल्ख थे ये सारी दुनिया को पता है, विवेक ओबेरॉय ने बाद में कई बार सलमान से माफी भी मांगी, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें माफ नहीं किया. क्या विवेक एक बार फिर इस मीम के लिए सलमान से माफी मांगेंगे.
अगर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी हिट होती है तो विवेक ओबेरॉय के करियर के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकती है. विवेक ओबेरॉय ने 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. उसके बाद ‘साथिया’ में रानी मुखर्जी के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा विवेक ‘ओमकारा’, ‘युवा’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं,
लेकिन पिछले कुछ सालों में विवेक की फिल्मों पर नजर डालें, तो उनकी किसी फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया. जिला गाजियाबाद, जयंतभाई की लव स्टोरी, ग्रैंड मस्ती, बैंक चोर जैसी फिल्में कब आईं और कब गईं किसी को पता तक नहीं चला. विवेक के करियर का गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए इस फिल्म का हिट होना बेहद जरूरी है.
विवेक ओबेरॉय ने अपनी फिल्म के बहाने बीजेपी का प्रचार भी किया. अपने हर इंटरव्यू में पीएम मोदी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए. वो पीएम मोदी को देश ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे बड़ा लीडर मानते हैं. विवेक लोगों को सलाह दे रहे हैं कि इस फिल्म को देखकर प्रेरणा लीजिए कि कैसे एक छोटे से गांव में चाय बेचने वाला लड़का देश का प्रधानमंत्री बन जाता है. खास बात ये है कि जिस दिन एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी की खबरें आईं, उसके दूसरे ही दिन विवेक की फिल्म का नया पोस्टर आया, जिसमें लिखा था- ‘आ रहे हैं दोबारा पीएम मोदी, अब कोई नहीं रोक सकता’
विवेक खुद को देशभक्त विवेक ओबेरॉय कहते हैं और साथ ही ये भी कहते हैं कि जो भी देशभक्त होगा इस फिल्म को जरूर देखेगा, चाहे वो बीजेपी का हो या कांग्रेस का. अब 24 मई को विवेक की फिल्म पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है, अब देखना होगा कि उनकी फिल्म क्या कमाल करती है.
ये भी पढ़ें- मोदी या फिर अपने लिए बैटिंग कर रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)