Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिया खान की मौत खुदकुशी नहीं लगती: ब्रिटिश फॉरेंसिक एक्सपर्ट

जिया खान की मौत खुदकुशी नहीं लगती: ब्रिटिश फॉरेंसिक एक्सपर्ट

क्या जिया खान मामले में सामने आए नए सबूत अदालत में स्वीकार किए जाएंगे? 

मेघा माथुर
एंटरटेनमेंट
Published:


जिया ख़ान  की मौत के पीछे क्या राज है? (<b>फोटो  : ट्विटर/@ hindi9toppiks </b>)
i
जिया ख़ान की मौत के पीछे क्या राज है? (फोटो : ट्विटर/@ hindi9toppiks )
null

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत का रहस्य और उलझता जा रहा है. जिया की मां राबिया को हमेशा से यह शक था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है.

3 जून, 2013 को जिया मुंबई के जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं थी. उनकी मां राबिया को शक था कि जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने जिया की हत्या की.

जिया की मां राबिया खान इंडियन फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थीं, इसलिए उन्होंने ब्रिटिश एक्सपर्ट जेसन पायने जेम्स से मेडिकल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स और जिया के शव के फोटोग्राफ्स की फॉरेंसिक जांच करवाई.

मुझे बहुत अच्छे से हाईकोर्ट की बात याद है. जज ने जब पुलिस अधिकारी से पूछा कि मृतक ने आत्महत्या के लिए क्या इस्तेमाल किया? तो पुलिस अधिकारी ने फोटोग्राफ देखकर कहा- रस्सी. लेकिन जब हाईकोर्ट ने वो दुप्पटा दिखाने को कहा, जिससे जिया ने आत्महत्या की, तो पुलिसवालों ने कहा कि दुपट्टा डीएनए टेस्ट के लिए गया है, जबकि एफएसएल रिपोर्ट में इस बात का कोई जिक्र नहीं था.
<b>राबिया खान, जिया की मां (DNA में छपी रिपोर्ट के मुताबिक)</b>

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश एक्सपर्ट जेसन पायने जेम्स ने जिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सीसीटीवी फुटेज स्टडी करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि जिया खान की मौत के बाद उन्हें फंदे से लटकाया गया. फिर पूरे मामले को खुदकुशी का रंग दिया गया. यह पूरा मामला बहुत ही संदेहपूर्ण है.

एक महीने बाद सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट जमा की थी, जिसमें जिया के साथ धोखा होने और उसका मर्डर होने की बात से इनकार किया गया था.

एक्टर सूरज पंचोली, एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे. सूरज को 2013 में जिया खान की मौत के मामले में मुंबई अदालत में पेश किया गया था. (फोटो: PTI)

भारतीय फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में सामने आया था कि जिया खान के होठ पर खुदकुशी के दौरान होठ भींचने से निशान बने, जबकि जेम्स के मुताबिक, इस तरह निशान बनने की कोई संभावना नहीं होती. उनका कहना है कि तस्वीरों से साफ लग रहा है कि होठ पर चोट हाथ से मारने या फिर जोर से मुंह बंद करने से लगी होगी.

राबिया खान ने ब्रिटेन बेस्ड फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से उनकी बेटी जिया खान की मौत के बारे में वाजिब सवाल किए. (फोटो: ट्विटर/@ ranaalikash )

विदेशी रिपोर्ट में कहानी अलग है...

अपनी फॉरेंसिक रिपोर्ट में जेसन कहते हैं,

यह बिलकुल भी संभव नहीं कि दुपट्टे की रगड़ से गर्दन पर ऐसे निशान बन जाएं. इस बात पर गौर करना चाहिए कि तस्वीर में ठुड्डी के नीचे अंडे के आकार का निशान दिख रहा है, जो किसी भारी चीज से मारे जाने पर ही बन सकता है. वहीं जिस तरह के निशान जिया की तस्वीरों में बाएं हाथ पर हैं, उन्हें देखकर यह साधारण खुदकुशी का मामला नहीं लगता. कुल मिलाकर पहली रिपोर्ट में गंभीर गलतियां हैं.
क्या जिया खान मामले में नए सबूत अदालत में स्वीकार्य हो सकते हैं? (फोटो: फेसबुक/जिया खान)

राबिया के वकील दिनेश तिवारी ने कोर्ट में यह रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में दी गईं महत्पूर्ण बातों पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है. लेकिन आदित्य पंचोली ने इस रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं.

ये रिपोर्ट एक प्राइवेट फॉरेंसिक लैब ने जारी की है. शायद इस रिपोर्ट के लिए पैसे दिए गए हों. हमारे मुताबिक, अदालत को इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए. पहली रिपोर्ट को कई अलग-अलग एजेंसियों ने जांचा है और हर जगह ये साबित हुआ कि ये आत्महत्या थी.
<b> आदित्य पंचोली, एक्टर</b>

सूरज पंचोली पर सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस बीच जिया खान की मां ने अपनी बेटी की मौत को हत्या साबित करने के लिए यह प्राइवेट फॉरेंसिक जांच कराई. लेकिन देखना अब यह है कि अदालत इस रिपोर्ट को स्वीकार करती है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT