advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत का रहस्य और उलझता जा रहा है. जिया की मां राबिया को हमेशा से यह शक था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है.
3 जून, 2013 को जिया मुंबई के जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं थी. उनकी मां राबिया को शक था कि जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने जिया की हत्या की.
जिया की मां राबिया खान इंडियन फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थीं, इसलिए उन्होंने ब्रिटिश एक्सपर्ट जेसन पायने जेम्स से मेडिकल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स और जिया के शव के फोटोग्राफ्स की फॉरेंसिक जांच करवाई.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश एक्सपर्ट जेसन पायने जेम्स ने जिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सीसीटीवी फुटेज स्टडी करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि जिया खान की मौत के बाद उन्हें फंदे से लटकाया गया. फिर पूरे मामले को खुदकुशी का रंग दिया गया. यह पूरा मामला बहुत ही संदेहपूर्ण है.
एक महीने बाद सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट जमा की थी, जिसमें जिया के साथ धोखा होने और उसका मर्डर होने की बात से इनकार किया गया था.
भारतीय फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में सामने आया था कि जिया खान के होठ पर खुदकुशी के दौरान होठ भींचने से निशान बने, जबकि जेम्स के मुताबिक, इस तरह निशान बनने की कोई संभावना नहीं होती. उनका कहना है कि तस्वीरों से साफ लग रहा है कि होठ पर चोट हाथ से मारने या फिर जोर से मुंह बंद करने से लगी होगी.
अपनी फॉरेंसिक रिपोर्ट में जेसन कहते हैं,
राबिया के वकील दिनेश तिवारी ने कोर्ट में यह रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में दी गईं महत्पूर्ण बातों पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है. लेकिन आदित्य पंचोली ने इस रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं.
सूरज पंचोली पर सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस बीच जिया खान की मां ने अपनी बेटी की मौत को हत्या साबित करने के लिए यह प्राइवेट फॉरेंसिक जांच कराई. लेकिन देखना अब यह है कि अदालत इस रिपोर्ट को स्वीकार करती है या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)