Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे पर सानिया को मिस कर रहे शोएब, इस अंदाज में किया विश

बर्थडे पर सानिया को मिस कर रहे शोएब, इस अंदाज में किया विश

शोएब मलिक से पहले सानिया की हुई थी बचपन के दोस्त से सगाई 

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
पाकिस्तान में मौजूद पति ने भारत में मौजूद पत्नी को अनोखे अंदाज में विश किया 
i
पाकिस्तान में मौजूद पति ने भारत में मौजूद पत्नी को अनोखे अंदाज में विश किया 
( फोटो : ट्विटर )

advertisement

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का बुधवार को 31वां जन्मदिन है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने खास अंदाज में उन्हें विश किया है.

शोएब इन दिनों पाकिस्तान में हैं और उन्होंने भारत में रह रही सानिया को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. ये साफ नजर आ रहा है कि शोएब, सानिया को कितना मिस कर रहे हैं.

मैसेज में शुभकामनाओं के साथ शोएब ने लिखा है, ''मेरी खूबसूरत पत्नी को जन्मदिन की बधाई. Missing you...''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत

सानिया और शोएब की लव स्टोरी की शुरुआत एक रेस्तरां से हुई थी. सानिया मिर्जा की ऑटोबायोग्राफी ‘Ace against Odds’ में उनकी शोएब से मुलाकात का जिक्र किया गया है.

किताब के मुताबिक, सानिया और मलिक पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया के होबार्ट शहर में एक रेस्तरां के अंदर मिले थे. वहीं से मोहब्बत का सिलसिला शुरू हो गया था. हालांकि दोनों टूर्नामेंट में बिजी होने के कारण एक-दूसरे को ज्यादा वक्त नहीं दे पाए.

2010 में सानिया होबार्ड (ऑस्ट्रेलिया) में टूर्नामेंट खेलनी गईं और यहां शोएब भी मौजूद थे. असल मायने में इस प्यार की शुरुआत यहीं से हुई और बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

शोएब से पहले सानिया की हुई थी किसी और से सगाई

शोएब मलिक से शादी से पहले सानिया की उनके बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से 2009 में हैदराबाद में सगाई हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से ये रिश्‍ता टिक नहीं सका.

2014 में सानिया और शोएब के वैवाहिक जीवन में दरार की खबर आने लगी थी, लेकिन शोएब ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा था कि दोनों के बीच किसी तरह का मतभेद या कोई और परेशानी नहीं है.  

कई विवादों में रहीं सानिया

अपने करियर के दौरान कई बार सानिया मिर्जा विवादों में भी घिरीं. टेनिस मैचों के दौरान छोटी ड्रेस पहनने पर मुस्लिम संगठनों ने उनकी आलोचना की. एक ने तो उनके खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया था.

2008 में तिरंगे के अपमान के भी उन पर आरोप लगे. कहा गया कि उन्होंने एक समारोह के दौरान तिरंग को पैरों से छुआ. इस मामले में उन पर केस भी दर्ज हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT