advertisement
अमेरिका के पूर्व सुपरस्टार प्रेसिडेंट बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल नेटफ्लिक्स के लिए टेलिविजन शो और मूवीज भी बनाएंगे. दोनो ओबामा ने इसके लिए कई साल का करार कर लिया है.
लेकिन मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति को घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि ओबामा ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके किसी भी शो में राजनीतिक मसाला नहीं होगा और ना ही ट्रंप के बारे में कोई चर्चा होगी.
इस करार के मुताबिक ओबामा नेटफ्लिक्स के लिए अलग अलग विषयों पर सीरीज बनाएंगे
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बराक और मिशेल ओबामा की कंपनी Higher Ground Productions नेटफ्लिक्स के लिए सारे शो बनाएगी. ये शो बराक ओबामा और मिशेल के व्हाइट हाउस में 8 साल के अनुभव पर आधारित होंगे.
बराक ओबामा ने एक बयान में कहा, ''हम सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में बहुत से लोगों से मिले. उनमें बहुत से ऐसे लोग थे जो हमें भा गए. हम उनके साथ के अनुभव शेयर करना चाहते हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''इसलिए मैं और मिशेल नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप करके काफी उत्साहित हैं. हमें उम्मीद है कि हम नए टेलेंट को खोजेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे.
नेटफ्लिक्स से जुड़ने पर मिशेल ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ''बराक और मैं हमेशा स्टोरीटेलिंग में विश्वास करते हैं, क्योंकि इससे प्रेरणा मिलती है."
बराक और मिशेल ओबामा का जिक्र होते ही इस बात की खूब चर्चा थी कि बराक ओबामा के कार्यक्रम राजनीतिक चाशनी से सराबोर होंगे. खास तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ओबामा के बीच तनातनी को देखते हुए इसे स्वाभाविक माना जा रहा था, लेकिन ओबामा ने साफ कर दिया गया है कि नेटफ्लिक्स के किसी भी शो में राजनीतिक विषय नहीं होंगे और न ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर शो के जरिए कोई हमला बोला जाएगा.
नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सरंडोस ने कहा, ''बराक और मिशेल सम्मानित और जाने पहचाने चेहरे हैं. वो आज इस स्थिति मे हैं कि ऐसे लोगों को सामने ला सकते हैं जिन्होंने समाज में बदलाव किया और दुनिया के लिए बेहतर कर सकते हैं.''
यह भी पढ़ें: अमिताभ की बेटी श्वेता भी करेंगी एक्टिंग, पापा के साथ होगा डेब्यू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)