Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साल 2017 की बेहतरीन वेब सीरीज, कहीं आप देखने से चूक तो नहीं गए

साल 2017 की बेहतरीन वेब सीरीज, कहीं आप देखने से चूक तो नहीं गए

साल 2017 में आई ‘बोस’ से लेकर बिष्ट प्लीज’ तक एक से बढ़कर वेब सीरीज... 

क्विंट हिंदी
वेब सीरीज
Updated:
ये हैं साल 2017 की बेहतरीन वेब सीरीज
i
ये हैं साल 2017 की बेहतरीन वेब सीरीज
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

भारत में इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने से ऑनलाइन कंटेंट खूब देखा जा रहा है. टीवी की दुनिया छोड़ लोग इंटरनेट का रुख करने लगे हैं. इसलिए भारत में वेब सीरीज का क्रेज भी दिन --ब दिन बढ़ता जा रहा है. इस साल भी कई वेब सीरीज आईं. अगर आप नहीं देख पाएं हो तो यहां देखिए साल 2017 की कुछ बेहतरीन सीरीज.

बोस: डेड या अलाइव

Alt Balaji की ये वेब सीरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बायोपिक है. राजकुमार राव ने नेताजी का किरदार बखूबी निभाया. इसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया और सीरीज में राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा का भी रोल है. ये सीरीज आप ALT Balaji की ऐप या जियो की सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं.

राइज

विक्रांत मेस्सी ने इसमें श्रेयास का रोल किया है, जिसका एक तरफ तो 8 लाख की बाइक का सपना पूरा होता है और दूसरी तरफ उसकी नौकरी चली जाती है. फिर भी वो रोड ट्रिप पर अकेले निकलता है. रास्ते में उसके साथ क्या होता है, ये देखना मजेदार है.

यो के हुआ ब्रो?

इस सीरीज में अपारशक्ति खुराना, शमिता शेट्ठी और सुमित व्यास लीड रोल में है. कहानी है दो हरियाणा के लड़को की. लड़के सरकारी नौकरी चाहते हैं, लेकिन दोनों दो लड़कियों के चक्कर में जरूर पड़ जाते हैं और जेल चले जाते हैं.

बिष्ट प्लीज !

ये सीरीज सेक्सिज्म और पेट्रियार्की की बात करती है. ये सीरीज उस वक्त में आई जब TVF के फाउंडर अरुणाभ सौरभ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. TVF के लिए अपनी प्रसिद्धि को बचाए रखना मुश्किल था, ऐसे में इस सीरीज की वजह से TVF की इमेज बनी रही.

इनसाइड एज

सीरीज में किक्रेट और एंटरटेनमेंट की दुनिया के ग्लैमर के बारे में बताया गया है. सीरीज में ऋचा चड्ढा, विवेक ओबरॉय और अंगद बेदी लीड रोल में है. ये अमेजन की पहली देशी सीरीज है. इसे अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखा गया.

व्हट द फोक्स (WTF!)

सीरीज की पूरी कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द गिर्द घूमती है, जो कुछ हफ्तों के लिए अपने ससुराल में रहने आता है. निखिल के साथ घर का ड्रामा पहले दिन से ही शुरू हो जाता है और उसके साथ क्या होता है, इसके लिए आप नजर डालिए इस सीरीज पर.

लाखों मे एक

इसमें इंजीनियर्स स्टूडेंट्स की दुर्दशा दिखाई गई है, जिसे बिस्वा कल्याण राथ ने एक काले अंधेरे की तरह दिखाया गया है. कहानी एक स्टूडेंट से शुरू होती है, जो अपने माता-पिता के दबाव में कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन कर लेता है.

Honest Campus Placements: Engineering Edition

AIB ने भी इंजीनियर्स के मुद्दे पर ये सीरीज बनाई. 3 पार्ट की ये सीरीज बताती है कि हर इंजीनियर की लाइफ में क्या होता है और उसे किन चीजों से गुजरना होता है. खासतौर पर प्लेसमेंट के बाद और पहले क्या होता है. ये आप इस सीरीज में देख सकते हैं.

तो अगर आपने इनमें से कोई वेब सीरीज नहीं देखी है, तो साल खत्म होने से पहले देख ही डालिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Dec 2017,10:14 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT