Game of Thrones सीजन 8 का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन होगा टेलीकास्ट 

ये सीरीज 14 अप्रेल को टेलीकास्ट किया जाएगा, GOT के ट्विटर हैंडेल पर इस टीजर को रिलीज किया गया है.

क्विंट हिंदी
वेब सीरीज
Updated:
Game of Thrones का सीजन 8 का टीजर रिलीज
i
Game of Thrones का सीजन 8 का टीजर रिलीज
फोटो:Twitter 

advertisement

टीवी चैनल एचबीओ के मशहूर ड्रामा सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स का टीजर रिलीज हो गया है. सात सीजन की सफलता के बाद हॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग सीरीज के 8वें सीजन की टेलीकास्ट डेट अनाउंस हो चुकी है. ये सीरीज 14 अप्रेल को टेलीकास्ट किया जाएगा. GOT के ट्विटर हैंडेल पर इस टीजर को रिलीज किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, " अप्रैल 14... थ्रोन के लिए."

पूरी दूनिया में सबसे ज्यादा देखी और पसंद की जाने वाली ये सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 90 सेकंड के इस टीजर में सीरीज के मेन कैरेक्टर्स को दिखाया गया है. इस टीजर को देखकर दर्शक इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, कि इस सीरीज की एंडिंग क्या हो सकती है. लेकिन एक बात तो टीजर देखर साफ हो जाती है कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी मेकर्स सस्पेंस बनाए रखने में सफल रहे हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के 8वें सीजन में 6 एपिसोड होंगे. और हर एपिसोड की लंबाई किसी फीचर फिल्म जितनी बताई जा रही है. सीजन 8 को मिगुएल सापोचनिक, डेविड नटर और डी.बी. वैसिस ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का अंतिम सीजन ज्यादा रोमांचकारी, खूनखराबे वाला होगा : सोफी टर्नर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दर्शक इस सीरिज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 2017 के बाद दर्शकों का ये इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. भारत के दर्शक इस सीरिज हो हॉट स्टार और HBO पर देख सकते हैं. पिछले सीजन के कुछ सवालों ने एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. आइरन थ्रोन पर कौन बैठेगा, Azor Ahai कौन है, CleganeBowl को कौन जीतेगा और Cersei को कौन मारेगा. ऐसे ही कई और सवालों के जवाब जानने के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एमी अवॉर्ड्स में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की धूम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jan 2019,11:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT