Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जहीर-सागरिका या बिपाशा-करण , अपने-अपने घर का ‘BOSS’ कौन है? 

जहीर-सागरिका या बिपाशा-करण , अपने-अपने घर का ‘BOSS’ कौन है? 

‘BOSS: Baap Of Special Services’ ऑल्ट बालाजी पर होगी रिलीज

दीपशिखा
वेब सीरीज
Published:
करण सिंह ग्रोवर और सागरिका घाटगे के डिजिटल डेब्यू पर खास बातचीत
i
करण सिंह ग्रोवर और सागरिका घाटगे के डिजिटल डेब्यू पर खास बातचीत
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्णा मोहन

कैमरापर्सन: संजोय देब

असिस्टेंट कैमरापर्सन: गौतम शर्मा

प्रोड्यूसर: दीपशिखा

करण सिंह ग्रोवर ने कुछ ही समय पहले टीवी पर अपनी वापसी की है. लगभग 3 साल तक स्क्रीन से गायब रहे करण ने हाल ही में एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर बजाज के किरदार में वापसी की. इसके अलावा, करण अब ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बॉस: बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज' से अपना डिजिटल डेब्यू भी करेंगे. उनके साथ नजर आएंगी 'चक दे' गर्ल सागरिका घाटगे. करण और सागरिका, दोनों की ये पहली वेब सीरीज है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस सीरीज में करण सिंह ग्रोवर एक कॉन आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम केशव पंडित है लेकिन सुधीर कोहली होने का दिखावा करता है. सीरीज में सागरिका एक मर्डर केस को सुलझाने की कोशिश में जुटीं हुईं हैं. सागरिका स्पेशल क्राइम ब्रांच में होतीं हैं और उनके साथ ऑफिसर हैं करण सिंह ग्रोवर.

दोनों ही आपस में लगातार बहस में उलझे रहते हैं, लेकिन ये बहस करण को सागरिका से फ्लर्ट करने से नहीं रोकता. दोनों में आगे चल कर प्यार हो जाता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब करण का उस मर्डर से कनेक्शन निकलता है. इस सीरीज में एक्शन, मिस्ट्री, रोमांस और कॉमेडी- सब एक साथ देखने को मिलेगा.

क्विंट हिंदी से बातचीत में सागरिका ने कहा कि उन्हें लोगों का दिया नाम 'चक दे गर्ल' पसंद है, लेकिन वो उम्मीद करतीं हैं कि अब उन्हें इस शो के बाद एक नए नाम से भी जाना जाएगा. करण ने बताया कि उनके घर पर बॉस उनकी पत्नी बिपाशा बसु हैं और प्रोफेशनली भी बिपाशा काम करते वक्त अपनी एक रूल-बुक फॉलो करतीं हैं.

सीरीज में गौरव गेरा, अयाज खान और तरुण महिलानी भी हैं. इस सीरीज को आप ऑल्ट बालाजी पर 2 अगस्त से देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT