advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘लीला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हुमा कुरैशी इस सीरीज में शालिनी नाम की एक लड़की की किरदार निभा रही हैं, जिसकी शादी एक मुस्लिम लड़के से होती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक मां की बेटी खो जाती है और उसकी तलाश में दर दर भटक रही है.
ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है- जय आर्यव्रत! अपने काम के लिए जान देना आर्यव्रत के लिए जान देना है, आर्यव्रत के लिए आहुति देने के लिए सदैव तत्पर रहिए. ट्रेलर के शुरुआती सीन में दिखाया गया है कि हुमा अपने पति और बेटी के साथ ऐशो आराम की जिंदगी जी रही हैं, लेकिन तभी कुछ लोग उन्हें अगवा कर लेते हैं और उनकी जिंदगी बदल जाती है और फिर शुरू होती है एक मां की तलाश.. जो अपनी बेटी को ढूढने के लिए अकेले ही निकल पड़ती है.
यहां देखें- ट्रेलर
इस वेब सीरीज की कहानी प्रयाग अकबर की किताब 'लीला' पर आधारित है. जो एक ऐसे शहर की कहानी है, जहां लोग धर्म के नाम पर किसी की भी बलि चढ़ाने को तैयार हैं. इस वेब सीरीज की नायिका शालिनी दूसरे धर्म के लड़के से शादी कर लेती है, जिसकी सजा उसे अपने पति और बेटी को खोकर चुकानी पड़ती है.
ये भी पढ़ें- ‘दे दे प्यार दे’ रिव्यू: सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा ब्लॉकबस्टर
इस वेब सीरीज को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है और शंकर रमन और पवन कुमार को-डायरेक्टर हैं. लीला में हुमा कुरैशी के अलावा राहुल खन्ना भी मुख्य किरदार में हैं. ये वेब सीरीज NETFLIX 14 जून को टेलीकास्ट होगा.
हुमा अपनी इस वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं
ये भी पढ़ें-
कांस के रेड कार्पेट पर दीपिका, कंगना का जलवा, प्रियंका भी पहुंचींं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)