advertisement
सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन के बाद एक साल से ज्यादा के इंतजार के बाद सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन आ गया है. सीजन एक की तरह ही ये सीजन भी उसी टेस्ट में है. इस सीजन में गायतोंडे विदेश में होने के बाद भी छुपा हुआ है, ड्यूटी से सस्पेंडेड सरताज सिंह इस सीजन में ऑफिशियली इंवेस्टिगेशन कर रहा है और पहले सीजन के पहले एपिसोड में सिर्फ 5 सेकंड के लिए आई जोजो मैस्करैन्हस इस सीजन में गणेश गायतोंडे की जिंदगी में सबसे इंपॉर्टेंट रोल निभा रही हैं.
विक्रम चंद्रा की नॉवल सेक्रेड गेम्स पर आधारित इस सीरीज के दूसरे सीजन को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने मिलकर डायरेक्ट किया है. पहले सीजन में गणेश गायतोंडे की नजर से हमने मुंबई को देखा और उसके साथ गणेश गायतोंडे के उदय को भी. दूसरा सीजन गायतोंडे के पतन पर बनी है. वहीं दूसरी तरफ अपने दोस्त जैसे हवलदार काटेकर की मौत के दुख से जूझ रहे सरताज सिंह की कहानी जारी है जो गायतोंडे की मिस्ट्री के बीच उलझा हुआ है.
जो आप सबसे पहले देखेंगे वो है कि पहले सीजन के आखिरी एपीसोड में सरताज सिंह जिस अंडरग्राउंड बंकर के पास पहुंचा था, वहां से मिले सभी सुरागों की वो छानबीन करेगा. वहीं दूसरी ओर गायतोंडे अपने देश से बहुत दूर है. अब गायतोंडे एक अंडरकवर एजेंट बन गया है जो केन्या और साउथ अफ्रीका में है. गायतोंडे के पास कोई चारा नहीं है कि वो क्या करे लेकिन वो एक अनजान अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एक कठपुतली की तरह की काम कर रहा है. गायतोंडे के अपने गोल(जैसे गैंगस्टर लाइफ में वापस आना और ईसा से बदला लेना) अब बदल चुके हैं जैसे बॉम्बे अब मुंबई में बदल चुकी है.
इस बीच सरताज सिंह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने की कोशिशें करता है और गायतोंडे के तीसरे बाप 'गुरुजी'(जो एक भगवाधारी बाबा है) को ढूंढता है. सरताज खान इसके बाद न्यूक्लियर अटैक के खतरे के बीच शाहिद खान(रणवीर शोरे) की तलाश पर निकलता है. शाहिद एक हिजबुद्दीन नाम का आतंकी संगठन चला रहा है.
इस सीजन में तीन नए चेहरे नजर आने वाले हैं. रणवीर शोरे, जो एक आतंकवादी का रोल कर रहे हैं. कल्कि केकलां गुरुजी(पंकज त्रिपाठी) की शिष्या बनीं हैं, जो गुरुजी के बाद उनकी गद्दी संभालने वालीं हैं. अमृता सुभाष जो खुफिया विभाग की अफसर को रोल कर रही हैं.
इस सीजन में कुछ बातें है जो नहीं बदली हैं, जैसे कि गायतोंडे के कई सारे मोनेलॉग, पुराने किस्सों को याद कर के मौजूदा वक्त का साथ जोड़ना. माइथोलॉजी के रेफरेंस अभी भी भरपूर हैं. पहले और तीसरे एपीसोड में हिंदू धर्म की कई बातों का जिक्र है. वहीं दूसरे एपीसोड में गिल्गामेश के कई सारे रेफरेंस हैं.
हालांकि पहले सीजन की तरह ही दूसरे सीजन में भी दर्शक हर एपीसोड के साथ डूबते जाते हैं. लेकिन जो एक दबी-दबी सी व्यग्रता पहले सीजन में उसकी कमी इसमें रह गई है. एक फ्लैशबैक सीन में जब गायतोंडे गुरुजी के पास आता है तो वहां माल्कॉम(ल्यूक केनी) नजर आता है, जो पहले सीजन में भाग गया था. लेकिन यहां प्लॉट में एक बड़ा मोड़ आता है, जब पता चलता है कि गुरुजी मर जाते हैं.
पहले सीजन का दर्शकों पर गहरा असर हुआ था. लेकिन ये सवाल अभी भी बरकरार है कि क्या सीजन 2 अपने पहले सीजन की तरह ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं. लेकिन हम ये जरूर बता सकते हैं कि पहले तीन एपीसोड अच्छे हैं.
‘सेक्रेड गेम्स सीजन-2’ 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)