Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्टूबर में नेटफ्लिक्स आपके लिए लेकर आ रहा है ये खास सौगात.. 

अक्टूबर में नेटफ्लिक्स आपके लिए लेकर आ रहा है ये खास सौगात.. 

‘द चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना’ जैसी सीरीज भी इसी महीने रिलीज होने जा रही है.

क्विंट हिंदी
वेब सीरीज
Updated:
नेटफ्लिक्स की सीरीज अक्टूबर के महीने में व्यूअर्स को एंटरटेन करने आ रहीं हैं 
i
नेटफ्लिक्स की सीरीज अक्टूबर के महीने में व्यूअर्स को एंटरटेन करने आ रहीं हैं 
फोटो:Twitter 

advertisement

नेटफ्लिक्स अक्टूबर में कई बेहतरीन सीरीज लेकर आ रहा है. ध्रुव सहगल और काव्या मिथिला पालकर की लिटिल थिंग्स-2 , संजय दत्त की बायोपिक संजू और दिलजीत दोसांझ की सूरमाइस महीने लोग नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. यही नहीं ‘ मार्वल्स डेयरडेविल्स-3’, ‘मेकिंग ए मर्डरर’, द चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना जैसी सीरीज भी इसी महीने रिलीज होने जा रही है.

लिटिल थिंग्स-2

ध्रुव सहगल और काव्या मिथिला पालकर की खूबसूरत केमिस्ट्री वाला ‘लिटिल थिंग्स-2, 4 अक्टूबर से देख सकते हैं.

‘संजू’

राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ को आप 15 अक्टूबर को देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूरमा

‘सूरमा’ फिल्म की कहानी हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. ये एक रियल लाइफ वेस्ड स्टोरी है. नेटफ्लिक्स पर सूरमा की सीरीज 21 अक्टूबर को शुरू होने जा रही है.

मेकिंग ए मर्डरर

इस पॉपुलर शो का दूसरा सीजन वहीं से शुरू होता है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था. सीजन 1 में मिली पहचान और सपोर्ट के बाद स्टीवन ऐवरी और ब्रैंडन डेसी आजादी के लिए अपनी लड़ाई जारी रखते हैं. ये सीरीज 19 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है.

मार्वल्स डेयरडेविल्स-3

सुपरहीरो की सीरीज मार्वल्स डेयरडेविल्स-3, 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.

‘द चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना’

इस नए अवतार में सबरीना को अपने परिवार या जादूई दुनिया में से किसी एक को चुनना होगा. ये सीरीज 26 अक्टूबर को शुरू होने जा रही है.

बिग माउथ सीजन-2

ये एनिमेशन सीरीज 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2018,03:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT