Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अपनी ही वेब सीरीज ‘चुडै़ल्स’ पर क्यों रोक लगा रहा है पाकिस्तान?

अपनी ही वेब सीरीज ‘चुडै़ल्स’ पर क्यों रोक लगा रहा है पाकिस्तान?

जानिए क्यों पाकिस्तान ने अपनी वेब सीरीज पर लगाया बैन

क्विंट हिंदी
वेब सीरीज
Published:
i
null
null

advertisement

जी5 के हिट टीवी शो 'चुडै़ल्स' को पाकिस्तान में बैन करने की घोषणा कर दी गई है. शो का पहला सीजन पाकिस्तान में काफी हिट हुआ था जिसके बाद मेकर्स इसके दूसरे पार्ट की रिलीज के लिए तैयारी में जुटे हुए थे. यह सीरीज 11 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. जिसके बाद पाकिस्तान समेत भारत में भी लोगों ने इसे खूब पसंद किया था. अच्छी खासी फैन फाॅलोइंग बन जाने के बाद अब इस सीरीज को बोल्ड कंटेंट के चलते पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है.

इस बात की जानकारी खुद 'चुडै़ल्स' के शो रनर असीम अब्बास ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक ऐसा शो जिसे दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है वह उसी देश में बैन कर दिया जा रहा है, जहां उसे डायरेक्ट किया गया.

इस शो को बनाने के लिए कई लोगों ने मेहनत की है और ये चर्चा के नए रास्ते खोलने की क्षमता रखता था. लेकिन कुछ लोगों ने इसे नैतिक खतरा मानकर बैन कर दिया. कलाकरों की आजादी को रोका गया है जो कि निंदनीय है. ये इन सभी महिलाओं की और अल्पसंख्यकों की हार है. ये हार है इन सभी लेखक, निर्देशक और पाकिस्तान के तकनीशियनों की.
असीम अब्बास

“चुडै़ल्स” पहली ऐसी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसे जिंदगी ओरिजिनल और जी5 ने मिलकर बनाया था. ये शो कई मजेदार कहानी पेश करता है, जहां महिला सशक्तिकरण की बात की गई है. ये शो इंटरनेट पर काफी वायरल (Viral) हुआ और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं.

क्या है “चुडै़ल्स” की कहानी ?

वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ चार महिलाओं की कहानी है. इनमें एक वकील, एक वेडिंग प्लानर, एक बॉक्सर और एक हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट चुकी महिला है. ये चारों महिलाएं मिलकर कराची में एक डिटेक्टिव एजेंसी खोलती हैं और फिर बुर्का पहनकर ये महिलाओं के खिलाफ हिंसात्मक मर्दों के प्रति हल्ला बोल देती हैं. नीमरा बुचा यासरा रिजवी, मेहर बानो, सरवत गिलानी चोरों अभिनेत्रियों का प्रदर्शन इस सीरीज में काबिलेतारीफ था.

भारत में इस वेब सीरीज पर रोक लगेगी या नहीं इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT