Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Punch Beat Review: रोमांस-बॉक्सिंग के अलावा इस ड्रामा में कुछ नहीं

Punch Beat Review: रोमांस-बॉक्सिंग के अलावा इस ड्रामा में कुछ नहीं

पंच बीट में लीड करेक्टर में बिग बॉस फेम प्रियांक हैं.

तरुण अग्रवाल
वेब सीरीज
Updated:
Punch Beat का मतलब हुआ ‘पंच मारो’
i
Punch Beat का मतलब हुआ ‘पंच मारो’
(फोटो: AltBalaji)

advertisement

वैलेंटाइन डे पर एकता कपूर और विकास गुप्ता की नई वेब सीरीज पंच बीट रिलीज हुई है. स्कूली हाई ड्रामा सीरीज 'पंच बीट' रोमांस से भरपूर है. रोमांस के साथ-साथ इसमें बॉक्सिंग के पंच का खास तड़का है, आखिरी के एपिसोड में थोड़ा बहुत डांसिंग भी है मगर एंटरटेनमेंट से इस सीरीज का कोई खास नाता नहीं है.

Punch Beat का मतलब है 'पंच मारो'. इसके नाम में ही इसकी कहानी छिपी है. ये कहानी है दो बॉक्सर्स की. प्रियांक शर्मा (राहत) और सिद्धार्थ शर्मा (रणबीर) कहानी के लीड एक्टर हैं. साथ में हर्षिता गौड़ (दिव्यांका) और खुशी जोशी (पद्मिनी) लीड एक्ट्रेस हैं. रणबीर और पद्मिनी देहरादून के हाई प्रोफाइल स्कूल रोजवुड में पढ़ाई कर रहे हैं. रणबीर स्कूल की प्रिंसिपल का बेटा है. स्कूल के मिड सीजन में एक ही समय पर राहत और दिव्यांका की एंट्री होती है. यहीं से शुरू होती है हाई ड्रामा कहानी.

राहत vs रणबीर

इस सीरीज में 11 एपिसोड हैं. सीरीज के पहले एपिसोड में ही एहसास हो जाता है कि राहत और रणबीर का कोई रिश्ता है. कुछ एपिसोड के बाद पता चलता है कि राहत और रणबीर सौतेले भाई हैं. जी हां, असल में राहत स्कूल के ट्रस्टी और प्रिंसिपल के पति राजवीर चौधरी का सौतेला बेटा है. प्रिंसिपल ही राहत को अपने स्कूल में लेकर आती हैं, लेकिन पिता राजवीर उसे अपनाने को तैयार नहीं होते.

प्रियांक शर्मा (राहत) और सिद्धार्थ शर्मा (रणबीर) कहानी के लीड एक्टर हैं(फोटो: AltBalaji)

राहत और रणबीर दोनों को बॉक्सिंग का शौक है. रणबीर पहले से ही स्कूल में बॉक्सिंग का चैंपियन है और आगे ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना देखता है. उसके पिता राजवीर भी यहीं चाहते हैं, लेकिन राहत को बॉक्सिंग करता देख नफरत करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पढ़ाई-लिखाई से कोई लेना देना नहीं!

कहानी में राजा महाराजाओं के महल की तरह लंबी-चौड़ी स्कूल की बिल्डिंग दिखाई गई है. हाई फाई स्टूडेंट्स हैं. लेकिन किसी भी स्टूडेंट का पढ़ाई-लिखाई से कोई लेना देना नहीं होता. कहीं भी बच्चों को क्लासरूम में पढ़ते हुए नहीं दिखाया गया है. 11 एपिसोड में ये कहीं भी पता नहीं चलता कि वो बच्चे किस क्लास या सब्जेक्ट की पढ़ाई करने के लिए स्कूल में आए हैं. ऐसा लगता है कि ये कोई बॉक्सिंग स्कूल है. क्योंकि ये स्कूल सिर्फ बॉक्सिंग की ही बात करता है. बॉक्सिंग के टूर्नामेंट होते हैं. हां एक जगह सनी लियोनी के प्रोजेक्ट का भी जिक्र है. आखिरी के कुछ एपिसोड में स्कूल को डांसिंग का भूत भी सवार हो जाता है.

एंटरटेनमेंट के नाम पर रोमांस!

रोमांस है लेकिन लव स्टोरी नहीं है(फोटो: AltBalaji)

पंच बीट में कोई जोक या डायलॉग नहीं है, जिसपर दर्शकों को हंसी आए. ऐसे में कहा जा सकता है कि एंटरटेनमेंट के नाम पर यहां सिर्फ रोमांस है. लड़कों का लड़कियों के साथ और लड़कियों का लड़कों के साथ फ्लर्ट करना. देखा जाए तो जवां दिलों को धड़काने वाली लव स्टोरी नदारद है. रणबीर और खुशी पहले से ही रिलेशनशिप में होते हैं. दिव्यांका की एंट्री के बाद रणबीर का अट्रैक्शन उसकी तरफ हो जाता है. लेकिन दिव्यांका पहले रणबीर की तरफ आकर्षित होती है, फिर राहत के साथ रोमांस करती है. यानी पूरा कन्फ्यूजन! कौन किसके प्यार में हैं. ये समझ ही नहीं आता.

इस कहानी को पूरी तरह से करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'मैं हूं ना' जैसा कहना गलत होगा. क्योंकि इन फिल्मों में एंटरटेनमेंट का अच्छा खासा तड़का था, लेकिन 'पंच बीट' में ऐसा कुछ नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Feb 2019,03:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT