Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘आश्रम’: बाबाओं की रहस्यमयी दुनिया से पर्दा हटाती एक वेब सीरीज

‘आश्रम’: बाबाओं की रहस्यमयी दुनिया से पर्दा हटाती एक वेब सीरीज

आश्रम के ट्रेलर को देखकर ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ढोंगी बाबाओं की पोल 

स्मिता चंद
वेब सीरीज
Updated:
i
null
null

advertisement

प्रकाश झा की नई वेब सीरीज आश्रम 28 अगस्त को रिलीज हो रही है, इस सीरीज के जरिए प्रकाश झा आधुनिक जमाने के बाबाओं और संत-महात्माओं की कहानी लोगों के सामने पेश करने वाले हैं. इस सीरीज के जरिए बॉबी देओल भी डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. वेब सीरीज का जो ट्रेलर आया है उसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक बाबा आम लोगों से लेकर राजनीति के गलियारों तक अपना रसूख रखता है.

बाबाओं को किस तरह हमारे देश में  भगवान का दर्जा दिया जाता है, इस सीरीज में दिखाया गया है, वहीं लड़कियों के साथ होने वाले अत्याचार से लेकर उनकी रहस्यमयी दुनिया को भी उजागर किया जाएगा.  

द टेलीग्राफ को दिए अपने इंटरव्यू में प्रकाश झा ने बताया कि ये कहानी जब उनके पास आई तो उन्हें ये बेहद दिलचस्प लगी, क्योंकि कहानी किसी फेक गॉड मैन की नहीं, बल्कि ये आम आदमी की कहानी है. ये दिखाती है कि कैसे एक आम आदमी ऐसे शख्स पर भरोसा कर लेता है, जो सच में भरोसे के लायक नहीं होता. जैसे गांव में लोग नीम हकीमों पर भरोसा करते हैं ये जानते हुए भी कि वो डॉक्टर नहीं हैं. क्योंकि 4 दवाईयों का नाम जानने की वजह से उनके पास लोगों की भीड़ खड़ी हो जाती है.

उसी तरह से गॉड मैन हैं, जो कपड़े पहनकर बाबा बन जाते है. जब उनमें कुछ लोग विश्वास करना शुरू करते हैं, तो पूरी दुनिया उनको फॉलो करने लगती है. हमारे देश में धार्मिक गुरुओं जैसे रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, जिन्होंने अपना जीवन सत्य और ज्ञान की खोज में लगाया, हम उनका सम्मान करते हैं, हम उनकी पूजा करते हैं. लेकिन बहुत सारे ठग भी हुए हैं, इसलिए मुझे ये विषय पसंद आया. 

बॉबी देओल बने हैं बाबा

इस वेब सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला के रोल में नजर आएंगे. जो गॉडमैन नहीं कॉन मैन है. निराला को एक बड़े बाबा के रूप में दिखाया गया है, जिसका बड़ा साम्राज्य है, बड़े-बड़े नेता उसके आगे-पीछे घूमते हैं.

ये वेब सीरीज देश के धर्मगुरुओं पर आधारित हैं हमारे देश में बाबाओं की मायावी दुनिया हमेशा से रहस्यों से भरी रही है. कई धर्मगुरु और बाबाओं के लाखों करोड़ों अनुयायी रहे हैं, बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके सामने नतमस्तक होती रही हैं.

लेकिन कई बार ऐसे उदाहरण भी सामने आए जब उन धर्मगुरुओं की काली दुनिया का सच लोगों के सामने आया तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. ऐसे बाबाओं की लंबी फेहरिश्त हैं, आसाराम, गुरमीत राम रहीम सिंह, नित्यानंद स्वामी और रामपाल जैसे लोग हैं, जो रेप जैसे जघन्य अपराध के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं.

आश्रम के ट्रेलर को देखकर ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐसे ही ढोंगी बाबाओं की पोल इस वेबसीरीज के माध्यम से खुलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Aug 2020,12:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT