advertisement
प्रकाश झा की नई वेब सीरीज आश्रम 28 अगस्त को रिलीज हो रही है, इस सीरीज के जरिए प्रकाश झा आधुनिक जमाने के बाबाओं और संत-महात्माओं की कहानी लोगों के सामने पेश करने वाले हैं. इस सीरीज के जरिए बॉबी देओल भी डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. वेब सीरीज का जो ट्रेलर आया है उसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक बाबा आम लोगों से लेकर राजनीति के गलियारों तक अपना रसूख रखता है.
द टेलीग्राफ को दिए अपने इंटरव्यू में प्रकाश झा ने बताया कि ये कहानी जब उनके पास आई तो उन्हें ये बेहद दिलचस्प लगी, क्योंकि कहानी किसी फेक गॉड मैन की नहीं, बल्कि ये आम आदमी की कहानी है. ये दिखाती है कि कैसे एक आम आदमी ऐसे शख्स पर भरोसा कर लेता है, जो सच में भरोसे के लायक नहीं होता. जैसे गांव में लोग नीम हकीमों पर भरोसा करते हैं ये जानते हुए भी कि वो डॉक्टर नहीं हैं. क्योंकि 4 दवाईयों का नाम जानने की वजह से उनके पास लोगों की भीड़ खड़ी हो जाती है.
इस वेब सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला के रोल में नजर आएंगे. जो गॉडमैन नहीं कॉन मैन है. निराला को एक बड़े बाबा के रूप में दिखाया गया है, जिसका बड़ा साम्राज्य है, बड़े-बड़े नेता उसके आगे-पीछे घूमते हैं.
ये वेब सीरीज देश के धर्मगुरुओं पर आधारित हैं हमारे देश में बाबाओं की मायावी दुनिया हमेशा से रहस्यों से भरी रही है. कई धर्मगुरु और बाबाओं के लाखों करोड़ों अनुयायी रहे हैं, बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके सामने नतमस्तक होती रही हैं.
लेकिन कई बार ऐसे उदाहरण भी सामने आए जब उन धर्मगुरुओं की काली दुनिया का सच लोगों के सामने आया तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. ऐसे बाबाओं की लंबी फेहरिश्त हैं, आसाराम, गुरमीत राम रहीम सिंह, नित्यानंद स्वामी और रामपाल जैसे लोग हैं, जो रेप जैसे जघन्य अपराध के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं.
आश्रम के ट्रेलर को देखकर ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐसे ही ढोंगी बाबाओं की पोल इस वेबसीरीज के माध्यम से खुलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)