‘The Family Man’ के मनोज बाजपेयी क्या वाकई बोलते हैं इतना झूठ?

इस सीरीज में ऐसे कई मसलों को छुआ गया है, जो आज के वक्त में बिल्कुल सही बैठते हैं

दीपशिखा
वेब सीरीज
Published:
‘द फैमिली मैन’ की स्टार कास्ट 
i
‘द फैमिली मैन’ की स्टार कास्ट 
(फोटो: क्विंट हिंदी)   

advertisement

प्रोड्यूसर: दीपशिखा यादव

कैमरा: संजोय देब

असिस्टेंट कैमरापर्सन: गौतम शर्मा

वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून

हाल ही में आई मनोज बाजपेयी और गुल पनाग की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' की इन दिनों काफी चर्चा है. इससे मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज में डेब्यू किया है.

‘द फैमिली मैन’ में बाजपेयी NIA के एक ऑफिसर और मिडिल क्‍लास आदमी का किरदार निभा रहे हैं. इस सीरीज में प्रियामणि, मनोज बाजपेयी की पत्नी बनी हैं. वहीं शारिब हाश्मी उनके कलीग और गुल पनाग बॉस के रोल में हैं.

इस सीरीज में कई ऐसे मसलों को छुआ गया है, जो आज के वक्त में बिल्कुल सही बैठते हैं. फिर चाहे जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियां हो या राष्ट्रवाद पर छिड़ी बहस, या फिर 15 लाख के जुमले पर किया गया एक तंज ही क्यों ना हो.

सीरीज में सबसे अलग बात ये है कि इसे रोजाना की न्यूज स्टोरीज से इंस्पायर्ड बताया गया है, इसलिए इसमें रोज खबरों में आने वाली बातें दिखेंगी. गाय, आतंकवाद, कश्मीर, मॉब लिंचिग और देशभक्ति जैसी सारी बातें इन 10 एपिसोड में नजर आएंगी.

मनोज बाजपेयी एक्शन करते कम ही दिखते हैं, लेकिन इस वेब सीरीज में उन्होंने जमकर एक्शन किया है.

सीरीज में अच्छे डायलॉग के साथ- साथ कॉमेडी भी देखने मिलेगी. अपने ऑफिस और घर के बीच में फंसे हुए एक आम आदमी के रोल में मनोज बाजपेयी शानदार लगे हैं.

हमें 'द फैमिली मैन' की स्टार कास्ट से बातचीत करने का मौका मिला और वो पूरा इंटरव्यू आप वीडियो में देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT