Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में ऐसे ढले रणवीर सिंह

‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में ऐसे ढले रणवीर सिंह

1 दिसंबर को रिलीज रही है संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’

अबीरा धर
एंटरटेनमेंट
Published:
‘पद्मावती’ में रणवीर सिंह कैसे बने अलाउद्दीन खिलजी
i
‘पद्मावती’ में रणवीर सिंह कैसे बने अलाउद्दीन खिलजी
(फोटो: Instagram/@ranveersingh)

advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह ने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया है. उनका लुक देखते ही बन रहा है. इससे पहले भी रणवीर बाजीराव मस्तानी में एक योद्धा के तौर पर नजर आ चुके हैं. लेकिन उनको अलाउद्दीन खिलजी के रूप में देखना काफी दिलचस्प होगा. इस कैरेक्टर के लिए रणवीर अपना कंफर्ट जोन छोड़कर बाहर आए और जमकर मेहनत की.

खुद को किया नजरबंद

खबरों के मुताबिक, रणवीर सिंह ने फिल्म सिटी (गोरेगांव ईस्ट) के पास एक अपार्टमेंट लिया था, जहां फिल्म शूट की जा रही थी. इससे उनका आने-जाने का काफी टाइम बचा और उन्होंने अपने रोल के लिए जमकर तैयारी की.

खिलजी को सबसे शक्तिशाली और खूंखार शासक माना जाता है. हमने सुना कि रणवीर बहुत ही सीमित व्यक्तियों से मिल रहे थे, जैसे भंसाली, उनके असिस्‍टेंट, रणवीर के ट्रेनर और फिल्म क्रू के कुछ लोग. ये सब इसलिए, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा अकेले रहकर अपने आप को खिलजी के किरदार में ढाल सकें.

मैंने करीब एक महीने के लिए अपने आप को नजरबंद कर लिया. इस दौरान मैं खुद को अलाउद्दीन खिलजी की तरह पेश कर रहा था. मैं अपने रोल की पूरी डिटेल नहीं बताना चाहता, क्योंकि ये काफी पर्सनल है. लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि मैंने इस दौरान काफी कुछ एक्सप्लोर किया. ये सब काफी फायदेमंद रहा है.
रणवीर सिंह, एक्टर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खुद को इतिहास में समा दिया

रणवीर ने अपने इस विलेन के रोल को काफी गंभीरता से लिया. उन्होंने अपने-आप को इतिहास की किताबों में डुबाए रखा, ताकि वो खिलजी के दिमाग और उसकी अवस्था को समझ सकें. साथ ही ये जान सकें कि वो इतना खूंखार कैसे था.

खिलजी बनने के लिए बहाया खूब पसीना

रणवीर का जो लुक सामने आया है, उसमें मेकअप का तो कमाल है ही, साथ ही उन्होंने अपने शरीर पर काफी कड़ी मेहनत की. वो दिन में 3 घंटे तो जिम में पसीना बहाते थे. इसके अलावा कभी-कभी उन्होंने आधी रात के बाद भी कसरत की है.

इत्र का कमाल

जरा सोचिए कि कैमरे के सामने रणवीर को खिलजी बने रहने के लिए किसने उकसाया? ये टर्की का एक दुर्लभ इत्र यानी परफ्यूम था, जिसे उनके दोस्त ने उन्हें गिफ्ट किया था. हमने सुना कि इसकी गंध से वो खिलजी में बदल जाते थे. लेकिन बीच में उनकी इत्र की बोतल सेट पर कहीं खो गई, जिसके बाद उनको उस गंध को याद करना पड़ता था, जो उन्हें खिलजी होने का अहसास कराती थी.

पद्मावती में रणवीर की इतनी मेहनत इस बात का यकीन दिलाती है कि ये फिल्म उनके लिए हिट साबित होने वाली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT