Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की मौत की अफवाह आखिर फैलाता कौन है?

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की मौत की अफवाह आखिर फैलाता कौन है?

फरीदा जलाल की मौत की खबर के बाद देशभर में ट्रेंड करने लगीं फरीदा जलाल

मुस्कान शर्मा
एंटरटेनमेंट
Published:
(फोटो: Twitter)
i
(फोटो: Twitter)
null

advertisement

#RIPFAREEDAJALAL सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी मौत की अफवाह फैलने का सबसे लेटेस्ट नमूना है. इससे पहले अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार जैसी तमाम हस्तियां सोशल मीडिया से अपनी मौत की खबरें सुन चुकी हैं. फरीदा जलाल की बात करें तो जब ट्विटर पर #RIPFAREEDAJALAL ट्रेंड कर रहा था तो वह आराम से अपने घर में बैठकर यह सब देख-देखकर हंस रही थीं.

फरीदा जलाल ने क्या कहा?

प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. आप लोगों का इतना प्यार मुझे जाने नहीं देगा. आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. अल्लाह आप सभी पर रहमत बख्शे.

इस पूरे मामले में सबसे बड़े दो सवाल ये हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर मौत की अफवाहें क्यों और कैसे फैलती हैं?

क्या है मौत की अफवाह? (डेथ होक्स)

ये तो आप सभी जानते हैं कि वेबसाइट का धंधा ही क्लिक और लाइक पर चलता है. कई फेक वेबसाइट अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए ऐसी अफवाहें उड़ा देती हैं. इसी के चलते लोग जितना उस खबर को पढ़ते हैं उतना ही उसको शेयर कर हैश टैग चला देते हैं. और इसी तरह सेलेब्रिटी डेथ का बिजनेस चमकता है. कुछ इसको पब्लिसिटी स्टंट भी मानते हैं क्योंकि ऐसे में सेलेब्रिटीज चर्चा में आ जाते हैं.

डेथ होक्स के शिकार सेलेब्रिटीज

अमिताभ बच्चन

साल 2012 में अमिताभ बच्चन की मौत की खबर आते ही उनके फैन्स परेशान हो गए. अफवाह उड़ी कि अमिताभ बच्चन की अमेरिका में कार एक्सिडेंट में मौत हो गई. पहले तो अमिताभ बच्चन ने फैसला किया कि वो इस पर कुछ नहीं बोलेंगें. फिर बाद में जब उनके घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जमा होने लगी तब अमिताभ ने खुद सफाई दी कि वो बिल्कुल ठीक हैं और ऐसी अफवाहों पर विश्वास ना किया जाए. वो बिल्कुल मजे में हैं और स्वस्थ हैं.

(फोटो: Giphy)

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना की मौत की कहानी थोड़ी इंटरेस्टिंग है. साल 2012 में राजेश खन्ना की तबीयत थोड़ी सी खराब थी, तो काका की मौत की अफवाह इतनी तेजी से फैली कि खुद अक्षय कुमार, जोकि उनके दामाद हैं उन्हें सामने आना पड़ा और लोगों को सफाई देनी पड़ी कि काका बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस अफवाह के कुछ ही महीनों के बाद काका का देहांत हो गया.

(फोटो: Giphy)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार के बारे में अफवाहें कई बार उड़ी और कई बार शांत हुईं. जब-जब दिलीप साहब को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हुआ तब-तब उनकी पत्नी सायरा बानो ने ऐसी अफवाहों को शांत किया.

रजनीकांत

(फोटो: Twitter)

रजनीकांत की मौत की अफवाह साल 2011 में उड़ी थी कि खराब तबीयत के चलते रजनीकांत का देहांत हो गया है. इस खबर को पढ़ते ही थलाइवा के फैंस परेशान हो गए. कुछ फैंस की इतनी तबीयत खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. थलाइवा की पत्नी ने इस अफवाह का खंडन कर लोगों को रजनी के बारे में बताया. तब जाकर लोगों की जान में जान आई.

आयुष्मान खुराना

अफवाहों के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की स्केटबोडिंंग करते हुए एक पेड़ से टकराने से मौत हो गई. हालात इतने हाथ से निकल गए की आयुष्मान को ट्विट कर अपने जिंदा होने की पुष्टि करनी पड़ी.

लता मंगेशकर

(फोटो: Twitter)

सिंगर लता मंगेशकर के खिलाफ भी अफवाहों का दौर चला. इंटरनेंट पर अफवाह फैली कि लता दीदी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. लता मंगेशकर ने भी सफाई देकर इन इफवाहों से अपना पलड़ा झाड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT