advertisement
ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) 2022 के दौरान 'थप्पड़ कांड' काफी चर्चा में रहा था. अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने ऑस्कर के एक इवेंट में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Comedian Chris Rock) को मंच पर जाकर थप्पड़ मार दिया था. लेकिन अब थप्पड़ कांड के करीब चार महीने बाद स्मिथ ने खेद व्यक्त किया है.
विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कॉमेडियन से माफी मांग रहे हैं.
विल स्मिथ ने अपने वीडियो की शुरुआत में लिखा है,
इसके बाद विल स्मिथ कैमरे के सामने आकर बैठते हैं और एक सवाल पढ़ते हैं कि 'तुमने अपने एक्सेप्टेंस स्पीच में क्रिस से माफी क्यों नहीं मांगी? इस सवाल का जवाब देते हुए विल स्मिथ कहते हैं,
बता दें कि क्रिस रॉक ने साल 2022 के अकादमी पुरस्कारों में, स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट (Jada Pinkett) को लेकर एक मजाक किया था, जिससे नाराज होकर विल स्मिथ ने कॉमेडियन को सबके सामने तमाचा जड़ दिया था.
विल स्मिथ ने अपने वीडियो में आगे कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि इस घटना से उन्होंने कितनों को दुखी किया. इस दौरान उन्होंने क्रिस रॉक की मां से भी माफी मांगी. विल स्मिथ ने कहा, "मैं क्रिस की मां से माफी मांगना चाहता हूं, मैं क्रिस के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं, खासकर टोनी रॉक से. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध थे. यह शायद अपूरणीय है."
थप्पड़ वाली घटना के बाद विल स्मिथ आध्यात्मिक यात्रा पर भारत आए थे. उन्होंने इस दौरान ऑस्कर में हुए थप्पड़ वाले वाक्ये पर भी बातें की थी. उन्होंने कहा कि उस घटना के बारे उन्होंने पिछले तीन महीने काफी बारीकी से सोचा और वह जानते हैं कि उन्होंने जो व्यवहार किया वह गलत है.
विल स्मिथ ने यह भी साफ किया कि ऑस्कर की रात ऐसा करने के लिए उनकी वाइफ ने उनसे कुछ नहीं कहा था.
बता दें कि थप्पड़ कांड के बाद ऑस्कर गाला (Oscar Gala) और दूसरे एकेडमी इवेंट से विल स्मिथ को 10 साल के लिए बैन कर दिया गया है. हालांकि थप्पड़ कांड के एक घंटे बाद ही किंग रिचर्ड फिल्म में अपनी भूमिका के लिए विल स्मिथ को ऑस्कर अवॉर्ड भी दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)