Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Will Smith ने मांगी माफी, कहा- मैंने लाइन क्रॉस कर दी, हिंसा विनाशकारी होती है

Will Smith ने मांगी माफी, कहा- मैंने लाइन क्रॉस कर दी, हिंसा विनाशकारी होती है

ऑस्कर अवार्ड्स की देखरेख करने वाली संस्था ने कहा है कि वह इस घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर रही है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>एकेडमी अवॉर्ड के प्रजेंटर को थप्पड़ मारने के बाद स्मिथ ने मांगी माफी&nbsp;</p></div>
i

एकेडमी अवॉर्ड के प्रजेंटर को थप्पड़ मारने के बाद स्मिथ ने मांगी माफी 

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीते अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) क्रिस रॉक (Chris Rock) को घूंसा मरने के लिए सुर्खियों में रहें. विल स्मिथ ने अब अपने उस व्यवहार के लिए क्रिस रॉक से सार्वजानिक तौर पर माफी मांगी है. इस बीच ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) की देखरेख करने वाली संस्था ने कहा है कि वह इस घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर रही है.

विल स्मिथ जिन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor Award 2022) के रूप में अवार्ड दिया गया. इससे पहले उन्होंने इस शानदार हॉलीवुड समारोह के दौरान मंच पर जाकर होस्ट क्रिस रॉक को अपनी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के बालों के बारे में एक मजाक करने पर जोरदार घूंसा मारा था.

विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "मैं आपसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैं लाइन से बाहर था और मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस तरह के इंसान का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं."

"हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी है. कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था."
विल स्मिथ

विल स्मिथ ने कहा कि, "मेरे ऊपर चुटकुले मेरी जॉब का हिस्सा हैं, लेकिन जैडा की मेडिकल कंडीशन के बारे में मजाक मेरे लिए सहन करने के हिसाब से बहुत ज्यादा था और मैंने भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त की."

पिंकेट स्मिथ एलोपेसिया से पीड़ित है, यह एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जो बालों के झड़ने का कारण बनती है.

लेकिन आज अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में क्रिस रॉक से माफी मांगने के बाद विल स्मिथ ने लिखा कि, "मैं अकादमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा. मैं विलियम्स फैमिली और अपनी किंग रिचर्ड फैमिली से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार ने हम सभी की एक सुन्दर यात्रा को एक दाग दे दिया है."

विल स्मिथ ने अंत में लिखा "आई एम् आ वर्क इन प्रोग्रेस"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT