Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oscars 2022: ऑस्कर स्टेज पर हंगामा, Will Smith ने Chris Rock को जड़ा मुक्का

Oscars 2022: ऑस्कर स्टेज पर हंगामा, Will Smith ने Chris Rock को जड़ा मुक्का

Will Smith अपनी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के बारे में मजाक करने के लिए होस्ट Chris Rock को मुक्का मारते दिखाई दिए

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Oscars 2022: ऑस्कर स्टेज पर हंगामा, Will Smith ने Chris Rock को जड़ा मुक्का</p></div>
i

Oscars 2022: ऑस्कर स्टेज पर हंगामा, Will Smith ने Chris Rock को जड़ा मुक्का

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

advertisement

दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म अवार्ड शो ऑस्कर हो और कोई बवाल नहीं हो ??- ये कैसे हो सकता हैं. लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 94th Academy Awards लौटा और अपने साथ एक बड़ा ऑनस्टेज बवाल भी ले आया. मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने बेस्ट एक्टर के लिए अपना पहला ऑस्कर जीतने से पहले होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को स्टेज पर जाकर मुक्का जड़ दिया है.

वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि क्रिस रॉक को विल स्मिथ ने अपनी पत्नी पिंकेट स्मिथ के बारे में मजाक करने के लिएमुक्का मारा है. कई लोग मान रहे हैं कि यह ऑनस्टेज एक्ट भी हो सकता है. फिलहाल इसकी पुष्टि होनी बाकी है.

क्रिस रॉक ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवार्ड प्रजेंट करते समय पिंकेट स्मिथ के बालों की तुलना फिल्म "G.I. Jane" में डेमी मूर से करते हुए मजाक उड़ाया और सुझाव दिया कि वह एक सीक्वल में दिखाई देंगी.

इसके बाद लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में अजीब सा सन्नाटा तब पसर गया जब विल स्मिथ क्रिस रॉक तक पहुंचे और उन्हें थप्पड़ मारा. इससे बाद वो अपनी पत्नी जैडा के साथ अपनी सीट पर लौट आए और अपशब्द बोलते सुने.

मालूम हो कि जैडा पिंकेट स्मिथ, जो एक अभिनेत्री भी हैं, alopecia से पीड़ित हैं, और उन्होंने सार्वजनिक रूप से 2018 में अपने बीमारी का खुलासा किया था. एलोपेशिया एरीटा एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है जिसके कारण बाल झड़ जाते हैं, अक्सर गुच्छे में.

द हॉलीवुड रिपोर्टर के स्कॉट फीनबर्ग के अनुसार स्मिथ को एक कमर्शियल ब्रेक के दौरान डेनजेल वाशिंगटन और टायलर पेरी एक तरफ ले गए और समझाया-बुझाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Mar 2022,08:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT