Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बबीता फोगाट मसले पर बोलीं जायरा-मेरी तारीफ मत करो ये ईमान के खिलाफ

बबीता फोगाट मसले पर बोलीं जायरा-मेरी तारीफ मत करो ये ईमान के खिलाफ

जायरा वसीम फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी अक्सर चर्चा में रहती हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
जायरा वसीम फिर चर्चा में
i
जायरा वसीम फिर चर्चा में
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार्स’ जैसी हिट फिल्में देने वाली जायरा वसीम फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. जायरा ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया है, जिसको लेकर वो सुर्खियों में हैं. जायरा के इस पोस्ट की वजह हैं बबीता फोगाट जिनके एक ट्वीट को लेकर हंगामा मचा हुआ है.

कोरोना वायरस को लेकर पिछले दिनों जमातियों पर किए गए विवादित ट्वीट के बाद पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह अब भी ट्वीट में कही गयी अपनी बात पर कायम हैं.

कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत-गलत मैसेज करने लगे, गालियां देने लगे और फोन करके धमकी देने लगे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैं अपने ट्वीट पर कायम हूं, जिन्हें सच सुनने में समस्या है वे अपने आप में सुधार लाकर सच सुनने की आदत डाल लें. मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियों से डर जाऊंगी. 

17 अप्रैल को जैसे ही बबीता का ये वीडियो सामने आया इसके बाद जायरा वसीम की कई लोग तारीफ करने लगे, अब जायरा ने सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट कर लिखा है.

आप लोग जो प्यार बरसा रहे हैं वह मैं समझती हूं, लेकिन जो तारीफ मिल रही है सही नहीं हो सकतीं, यह बड़ी परीक्षा है और यह मेरे ईमान के लिए खतरनाक है. मैं लोगों से निवेदन करना चाहती हूं कि लोग किसी भी तरह तारीफ न करें बल्कि अल्लाह से प्रार्थना करें बल्कि मेरी कमियों पर ध्यान दें जो कि  बहुत सारी हैं.

जायरा वसीम ने फिल्म दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने गीता फोगाट के बचपन का रोल किया था. इस फिल्म के बाद वो सीक्रेट सुपरस्टार में भी नजर आईं. लेकिन अचानक जायरा ने उस समय लोगों को चौंका दिया, जब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT