advertisement
फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल करने वाली जायरा वसीम ने बॉलीवुड से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 18 साल की जायरा ने छोटी सी उम्र में ही जो कामयाबी पाई उसे पाने में लोगों को सालों लग जाते हैं, लेकिन अपने करियर के शुरुआत में ही जायरा ने इतना बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है.
रविवार सुबह-सुबह जायरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सनसनी फैला दी है.जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह इस्लाम के प्रति अपने झुकाव को बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है-
जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा-
जायरा ने साल 2016 में आमिर खान की 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा था. जायरा वसीम को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. जायरा ने फिल्म में पहलवान गीता फोगाट का रोल किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.
2017 में जायरा वसीम ने फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी आमिर खान के साथ काम किया. इस फिल्म के लिए जायरा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवॉर्ड मिला था. छोटी सी उम्र में ही जायरा को कई अवॉर्ड से नवाजा गया.
दंगल फिल्म के दौरान ही जायरा के साथ कन्ट्रोवर्सी जुड़ गई थी. फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें लीक हुईं, जिनमें जायरा के बाल कटे हुए थे. इसे लेकर कई मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनको इस्लाम के खिलाफ ठहरा दिया. जायरा और उनके परिवार वालों को कई मौकों पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
जायरा उस वक्त भी चर्चा में आईं, जब उन्होंने एक शख्स पर फ्लाइट में उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था. जायरा ने उस शख्स का वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. बाद में एयरलाइंस ने माफी मांगी और पुलिस में शिकायत के बाद उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. इसके बाद भी जायरा इंटरनेट ट्रोल का शिकार हुई, क्योंकि उस शख्स के समर्थन में कई लोग खड़े हुए जिनका मानना था कि एकतरफा कार्रवाई हुई है और जायरा सेलेब्रिटी होने का फायदा उठा रही हैं.
फिल्मों की बात करें तो जायरा ने हाल ही में 'स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वो प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- इस वेब सीरीज से लोगों को डराने आ रहे हैं मल्लिका और तुषार कपूर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)