Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जायरा का बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान,कहा-अल्लाह के रास्ते से भटक गई थी

जायरा का बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान,कहा-अल्लाह के रास्ते से भटक गई थी

रविवार सुबह-सुबह जायरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सनसनी मचा दी.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
जायरा वसीम ने बॉलीवुड से लिया संन्यास
i
जायरा वसीम ने बॉलीवुड से लिया संन्यास
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

फिल्म दंगल में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल करने वाली जायरा वसीम ने बॉलीवुड से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 18 साल की जायरा ने छोटी सी उम्र में ही जो कामयाबी पाई उसे पाने में लोगों को सालों लग जाते हैं, लेकिन अपने करियर के शुरुआत में ही जायरा ने इतना बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है.

रविवार सुबह-सुबह जायरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सनसनी फैला दी है.जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह इस्लाम के प्रति अपने झुकाव को बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है-

5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा. मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है. 

जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा-

5 सालों में मुझे बेशुमार सफलता मिली है, मुझे एक रोल मॉडल की तरह देखा जाने लगा है, लेकिन वो ये नहीं था जो मैं चाहती थी. फिल्म इंड्स्ट्री में पांच साल होने के बाद मैं ये कबूल करना चाहती हूं कि मैं अपनी इस पहचान से खुश नहीं हूं. यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है. मेरे मजहब के साथ मेरे रिश्तों को खतरा पहुंचा रहा है.
फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ जायरा(फोटो: फिल्म स्टिल)

नेशनल अवॉर्ड विनर हैं जायरा

जायरा ने साल 2016 में आमिर खान की 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा था. जायरा वसीम को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. जायरा ने फिल्म में पहलवान गीता फोगाट का रोल किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.

2017 में जायरा वसीम ने फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी आमिर खान के साथ काम किया. इस फिल्म के लिए जायरा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवॉर्ड मिला था. छोटी सी उम्र में ही जायरा को कई अवॉर्ड से नवाजा गया.

सीक्रेट सुपरस्टार में जायरा बनी थीं एक सिंगर(फोटो: ट्विटर)

कन्ट्रोवर्सी से भी घिरीं जायरा

दंगल फिल्म के दौरान ही जायरा के साथ कन्ट्रोवर्सी जुड़ गई थी. फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें लीक हुईं, जिनमें जायरा के बाल कटे हुए थे. इसे लेकर कई मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनको इस्लाम के खिलाफ ठहरा दिया. जायरा और उनके परिवार वालों को कई मौकों पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

जायरा उस वक्त भी चर्चा में आईं, जब उन्होंने एक शख्स पर फ्लाइट में उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था. जायरा ने उस शख्स का वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. बाद में एयरलाइंस ने माफी मांगी और पुलिस में शिकायत के बाद उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. इसके बाद भी जायरा इंटरनेट ट्रोल का शिकार हुई, क्योंकि उस शख्स के समर्थन में कई लोग खड़े हुए जिनका मानना था कि एकतरफा कार्रवाई हुई है और जायरा सेलेब्रिटी होने का फायदा उठा रही हैं.

फिल्मों की बात करें तो जायरा ने हाल ही में 'स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वो प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- इस वेब सीरीज से लोगों को डराने आ रहे हैं मल्लिका और तुषार कपूर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jun 2019,09:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT