advertisement
450 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रही फिल्म 'आदिपुरुष' के सिर्फ टीजर भर ने कई विवादों को जन्म दे दिया है. ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की सोशल मीडिया पर आलोचना तो हो ही रही है, अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्ममेकर्स को चेतावनी दी है. मिश्रा ने कहा है कि कुछ सींस नहीं हटाए गए, तो वो मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
नरोत्तम मिश्रा फिल्म के किस सीन से नाराज हैं? रिलीज से पहले ही क्यों आलोचनाओं का शिकार हो रही है 'आदिपुरुष'? वीएफएक्स-सीजीआई पर क्या विवाद है? डायरेक्टर ने क्या कहा? आइए समझते हैं.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्ममेकर्स पर पर हिंदू देवताओं के 'गलत चित्रण' का आरोप लगाया है. 'आदिपुरुष' में प्रभास 'राघव', कृति सैनन 'जानकी' और सैफ अली खान 'लंकेश' के रूप में हैं. ये किरदार रामायण के राम, सीता और रावण से प्रेरित बताए जा रहे हैं. टीजर में एक सीन में सैफ अली खान के दस सिर भी दिखाए गए हैं.
मिश्रा ने कहा कि टीजर में हनुमान को लेदर पहने दिखाया गया है, जबकि देवता की वेशभूषा का (शास्त्रों में) वर्णन अलग है. उन्होंने कहा कि ये ऐसे सीन हैं, जो धार्मिक भावनाएं आहत करते हैं. मिश्रा ने बताया कि फिल्म से ऐसे सभी सीन हटाने के लिए वो डायरेक्टर ओम राउत को लेटर लिखेंगे, और अगर सीन नहीं हटाए गए तो कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे.
टीजर में सैफ अली खान को खड़े बालों और लंबी दाढ़ी के साथ दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर इस लुक की भी काफी आलोचना हो रही है. कई यूजर्स ने सैफ के लुक की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की है. वहीं, दूसरे मुगल शासकों से भी सैफ के लुक की तुलना की जा रही है.
'आदिपुरुष' पर राजनीति तो बाद में शुरू हुई, सबसे पहले तो फिल्म अपने वीएफएक्स और सीजीआई की वजह से ट्रोल होना शुरू हुई थी. फिल्म के वीएफएक्स देख फैंस काफी निराश हैं और इसे एनिमेशन बता रहे हैं. कई यूजर्स ने इसके सामने 'ब्रह्मास्त्र' और 'रा.वन' के वीएफएक्स की तारीफ की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने NY VFXwala का बयान शेयर किया है, जिसमें कंपनी ने कहा, "लीडिंग वीएफएक्स स्टूडियो, NY VFXwala ये साफ करना चाहता है कि उसने 'आदिपुरुष' के सीजी/स्पेशल इफेक्ट्स पर काम नहीं किया है. हम ये इसलिए साफ करना चाहते हैं क्योंकि मीडया के कुछ लोगों ने हमसे पूछा है."
फिल्म पर हो रही राजनीति पर तो डायरेक्टर ओम राउत ने अभी तक कुछ नहीं बोला है, लेकिन वीएफएक्स की आलोचना पर उन्होंने कहा कि ये फिल्म छोटी स्क्रीन के लिए नहीं बनी है.
डायरेक्टर ने आगे कहा कि लोग जब बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखेंगे, तो उनका रिएक्शन अलग होगा. 'आदिपुरुष' 12 जनवरी 2022 को IMAX और 3D में रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined