मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Adipurush के हनुमान और रावण पर भड़के लोग, क्यों हो रहा है विवाद?

Adipurush के हनुमान और रावण पर भड़के लोग, क्यों हो रहा है विवाद?

450 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रही फिल्म Adipurush के सिर्फ टीजर भर ने कई विवादों को जन्म दे दिया है.

क्विंट हिंदी
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Adipurush Movie</p></div>
i

Adipurush Movie

(फोटो: स्क्रीनशॉटः

advertisement

450 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रही फिल्म 'आदिपुरुष' के सिर्फ टीजर भर ने कई विवादों को जन्म दे दिया है. ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की सोशल मीडिया पर आलोचना तो हो ही रही है, अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्ममेकर्स को चेतावनी दी है. मिश्रा ने कहा है कि कुछ सींस नहीं हटाए गए, तो वो मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

नरोत्तम मिश्रा फिल्म के किस सीन से नाराज हैं? रिलीज से पहले ही क्यों आलोचनाओं का शिकार हो रही है 'आदिपुरुष'? वीएफएक्स-सीजीआई पर क्या विवाद है? डायरेक्टर ने क्या कहा? आइए समझते हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने फिल्ममेकर्स को चेतावनी क्यों दी?

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्ममेकर्स पर पर हिंदू देवताओं के 'गलत चित्रण' का आरोप लगाया है. 'आदिपुरुष' में प्रभास 'राघव', कृति सैनन 'जानकी' और सैफ अली खान 'लंकेश' के रूप में हैं. ये किरदार रामायण के राम, सीता और रावण से प्रेरित बताए जा रहे हैं. टीजर में एक सीन में सैफ अली खान के दस सिर भी दिखाए गए हैं.

"मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है. उसमें कई आपत्तिजनक सीन हैं."
नरोत्तम मिश्रा, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री

मिश्रा ने कहा कि टीजर में हनुमान को लेदर पहने दिखाया गया है, जबकि देवता की वेशभूषा का (शास्त्रों में) वर्णन अलग है. उन्होंने कहा कि ये ऐसे सीन हैं, जो धार्मिक भावनाएं आहत करते हैं. मिश्रा ने बताया कि फिल्म से ऐसे सभी सीन हटाने के लिए वो डायरेक्टर ओम राउत को लेटर लिखेंगे, और अगर सीन नहीं हटाए गए तो कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे.

सैफ अली खान के किरदार पर क्यों उठ रहे सवाल?

टीजर में सैफ अली खान को खड़े बालों और लंबी दाढ़ी के साथ दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर इस लुक की भी काफी आलोचना हो रही है. कई यूजर्स ने सैफ के लुक की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की है. वहीं, दूसरे मुगल शासकों से भी सैफ के लुक की तुलना की जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

VFX-CGI को लेकर भी उठे सवाल?

'आदिपुरुष' पर राजनीति तो बाद में शुरू हुई, सबसे पहले तो फिल्म अपने वीएफएक्स और सीजीआई की वजह से ट्रोल होना शुरू हुई थी. फिल्म के वीएफएक्स देख फैंस काफी निराश हैं और इसे एनिमेशन बता रहे हैं. कई यूजर्स ने इसके सामने 'ब्रह्मास्त्र' और 'रा.वन' के वीएफएक्स की तारीफ की है.

फिल्म के वीएफएक्स पर सवाल उठने के बाद, अजय देवगन की कंपनी NY VFXwala ने खुद को इससे अलग कर लिया है. पहले बताया जा रहा था कि फिल्म के वीएफएक्स इसी कंपनी ने किए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने NY VFXwala का बयान शेयर किया है, जिसमें कंपनी ने कहा, "लीडिंग वीएफएक्स स्टूडियो, NY VFXwala ये साफ करना चाहता है कि उसने 'आदिपुरुष' के सीजी/स्पेशल इफेक्ट्स पर काम नहीं किया है. हम ये इसलिए साफ करना चाहते हैं क्योंकि मीडया के कुछ लोगों ने हमसे पूछा है."

फिल्म के डायरेक्टर ने क्या कहा?

फिल्म पर हो रही राजनीति पर तो डायरेक्टर ओम राउत ने अभी तक कुछ नहीं बोला है, लेकिन वीएफएक्स की आलोचना पर उन्होंने कहा कि ये फिल्म छोटी स्क्रीन के लिए नहीं बनी है.

"मैं निश्चित रूप से निराश था, लेकिन सरप्राइज्ड नहीं, क्योंकि फिल्म एक बड़े माध्यम-बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है. आप इसे कुछ हद तक कम कर सकते हैं, लेकिन इसे मोबाइल फोन तक नहीं ला सकते. ये एक ऐसा एनवायरनमेंट है जिसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता. मैं इसे कभी भी यूट्यूब पर नहीं डालूंगा, लेकिन ये समय की जरूरत है. हमें इसे वहां डालने की जरूरत है, ताकि ये ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे."
ओम राउत, डायरेक्टर

डायरेक्टर ने आगे कहा कि लोग जब बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखेंगे, तो उनका रिएक्शन अलग होगा. 'आदिपुरुष' 12 जनवरी 2022 को IMAX और 3D में रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT