advertisement
पिछले दिनों SpaceX के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर का पूरी तरह से टेकओवर किए जाने के बाद प्लेटफॉर्म पर उथल-पुथल मचा है. मौजूदा वक्त में मस्क, ट्विटर के CEO हैं और अब तक ट्विटर में कई बदलाव कर चुके हैं. ब्लू टिक सहित कई सेवाओं के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी ने ट्विटर के जैसा ही एक नया प्लेटफॉर्म ब्लू स्काई (BlueSky) लॉन्च किया है, जो इसके साथ कॉम्पटीशन में आ सकता है. आइए जानते हैं कि नया प्लेटफॉर्म ब्लू स्काई क्या है, इसको किसने शुरू किया और इस पर यूजर्स किस तरह से अकाउंट बना सकते हैं?
ब्लू स्काई टेक्स्ट आधारित एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत इसी साल की फरवरी में हुई थी. इसको ब्लू स्काई सोशल (Bluesky Social) भी कहा जा रहा है. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो और डायरेक्ट मैसेज (DM) का कोई सपोर्ट नहीं है. यह, सोशल नेटवर्क Mastodon की तरह की डी-सेंट्रलाइज्ड फ्रेमवर्क पर काम करता है.
Bluesky के यूजर इंटरफेस की बात की जाए तो यह यूजर्स के लिए काफी हद तक ट्विटर के जैसा ही है. इस पर यूजर्स अपनी प्रोफाइल बनाकर छोटे मैसेज के साथ फोटो पोस्ट कर सकते हैं. यह यूजर्स को 300 कैरेक्टर्स टेक्स्ट लिखने की सविधा देता है.
अगर इसके टाइमलाइन की बात की जाए तो इस पर "What's hot" और "Following" फीड है, जो ट्विटर के "For You" और "Following" फीड जैसा है.
इसके अलावा ट्विटर के उलट BlueSky का कोर फ्रेमवर्क तमाम तरह के Customizations की सुविधा देता है.
अक्टूबर में इसके एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया कि नेटवर्क चलाने वाली एक साइट के बजाय, आपके पास कई साइटें हो सकती हैं. इसका मतलब है कि आपको प्रोवाइडर्स, Individuals और Businesses के विकल्प मिलते हैं.
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक BlueSky प्लेटफॉर्म को जैक डॉर्सी ने साल 2019 में ट्विटर के अंदर एक प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था. इसके बाद 2022 में इसको एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में स्थापित किया गया. अप्रैल 2022 तक, ब्लू स्काई ने ट्विटर से 13 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
बता दें कि ब्लू स्काई के बोर्ड मेंबर में जैक डॉर्सी (Jack Dorsey), जेरेमी मिलर (Jeremie Miller) शामिल हैं और इसके CEO जे ग्रेबर (Jay Graber) हैं.
दिसंबर 2019 में जैक डॉर्सी ने ब्लू स्काई के लॉन्च पर अपने ट्वीट में कहा था कि नए उनका टार्गेट ट्विटर को इसका क्लाइंट बनाना है.
अभी इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा यूजर्स नही आए हैं. इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि इस पर प्रोफाइल बनाने के लिए इनवाइट कोड की जरुरत होती है.
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक CEO जे ग्रेबर ने बताया कि मौजूदा वक्त में ब्लू स्काई पर 40 हजार से ज्यादा लोग सेवाएं ले रहे हैं, लेकिन इस पर आने की चाहत रखने वाले तादाद कहीं ज्यादा है.
Bluesky उपयोग करने वाले यूजर्स में राजनेता, मशहूर हस्तियां और उद्यमी शामिल हैं. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी फिल्ममेपकर जेम्स गन (James Gunn) पहले से ही इसके एक एक्टिव मेंबर बन चुके हैं, जिनके 2,400 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा शुक्रवार, 28 अप्रैल को अमेरिका की मॉडल और टीवी एक्ट्रेस क्रिसी टेगेन (Chrissy Teigen) ने ट्विटर पर अपने BlueSky अकाउंट का लिंक शेयर किया.
मौजूदा वक्त में BlueSky पर सिर्फ इवाइट कोड के जरिए ही अकाउंट बनाया जा सकता है. यूजर्स को इनवाइट कोड हासिल करने के लिए अपना नाम वेटिंग लिस्ट में जुड़वाना होगा. लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए Bluesky ऐप या वेबसाइट पर साइन अप (Sign Up) करना होगा. बता दें कि साइन अप करने से तुरंत इनवाइट कोड नहीं मिलेगा, जबकि वेटिंग लिस्ट में नाम जुड़ जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined