मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप पर लटकी पॉर्नस्टार केस में गिरफ्तारी की तलवार,राष्ट्रपति चुनाव लड़ना संभव?

ट्रंप पर लटकी पॉर्नस्टार केस में गिरफ्तारी की तलवार,राष्ट्रपति चुनाव लड़ना संभव?

Donald Trump पर Porn Star Case में क्या आरोप लगे हैं? हर सवाल का जवाब इस एक्सप्लेनर में जानिए

मोहन कुमार
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p> Donald Trump Porn Star Case: डोनाल्ड ट्रंप पर चलेगा केस  </p></div>
i

Donald Trump Porn Star Case: डोनाल्ड ट्रंप पर चलेगा केस

(फोटो: क्विंट)

advertisement

अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पॉर्न स्टार केस (Porn Star Case) में न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने ट्रंप पर आपराधिक केस चलाने को अपनी मंजूरी दे दी है. ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं. अगर ट्रंप गिरफ्तार होते हैं तो गिरफ्तार होने वाले वो अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे.

चलिए आपको बताते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स स्कैंडल क्या है? ट्रंप पर क्या आरोप लगे हैं और इसका उनके चुनाव अभियान पर क्या असर पड़ेगा?

डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स स्कैंडल क्या है?

अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. और अब उन्हें आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इससे पहले दोनों के रिश्तों के बारे में जानना जरूरी है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनियल्स का कहना है कि वो पहली बार 2006 की गर्मियों में लेक ताहो में एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान ट्रंप से मिली थीं. डेनियल्स उस वक्त 27 साल की थीं और ट्रंप की उम्र 60 थी.

बता दें कि इससे एक साल पहले 2005 में ट्रंप और मेलानिया की शादी हुई थी.

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक डेनियल्स ने बताया कि ट्रंप ने उन्हें अपने सुइट में डिनर के लिए बुलाया था. पॉर्न एक्ट्रेस का दावा है कि दोनों फिजिकल हुए थे. हालांकि ट्रंप ने स्ट्रॉर्मी डेनियल्स के साथ यौन संबंधों के दावों को खारिज किया. उन्होंने 'जबरन वसूली' का आरोप लगाया और उनके दावों को 'ठगी' करार दिया.

2018 में कथित लेन-देन का खुलासा होने के बाद, डेनियल्स ने अदालत से ट्रम्प के साथ अपने गैर-प्रकटीकरण समझौते (यानी लेनदेन का किसी भी तरह से खुलासा न करने के लिए किया गया कॉन्ट्रैक्ट) को रद्द करने की मांग की थी. सीबीएस के '60 मिनट' शो पर उन्होंने कहा था कि वह स्पष्ट करना चाहती हैं, वह पीड़िता नहीं हैं.

उनसे पूछा गया कि क्या वह ट्रंप को लुभाने की कोशिश कर रही थीं? उन्होंने कहा, "बिल्कुल, मैं अंधी नहीं हूं." उन्होंने कहा कि वह इस रिश्ते को करियर के लिए संभावित बूस्ट के रूप में देख रही थीं.

डोनाल्ड ट्रंप पर क्या आरोप हैं?

डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में चुप रहने के लिए डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर का 'गुप्त' भुगतान किया था. तब ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार थे. यह भुगतान मैनहटन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की ओर से ट्रंप पर लगाए गए आरोप के केंद्र में है.

हालांकि, डेनियल्स की चुप्पी के बदले में किया गया भुगतान अवैध नहीं है. लेकिन, भुगतान के रिकॉर्ड को कानूनी शुल्क के रूप में दिखाना पूर्व राष्ट्रपति के लिए परेशानी पैदा कर सकता है.

अभियोजकों का कहना है कि यह बिजनेस रिकॉर्ड को गलत साबित करने के बराबर है, जो कि न्यूयॉर्क में एक अपराध है.

इसके अलावा, अभियोजक यह आरोप लगा सकते हैं कि यह 'अभियान वित्त कानूनों' का भी उल्लंघन है क्योंकि ट्रंप ने मामले को छुपाने के इरादे से डेनियल्स को किए गए भुगतान को भी गुप्त रखने की कोशिश की है.

इसके साथ ही सवाल उठ रहें कि क्या कैंपेन कंट्रीब्यूशन के रूप में भुगतान किया गया या फिर कैंपने फंड का इस्तेमाल भुगतान के लिए किया गया. आरोपों को और पुख्ता करने के लिए डीए को यह साबित करना होगा कि ट्रंप ने 'एक और अपराध' छिपाने या करने के इरादे से झूठे रिकॉर्ड बनाए.

अगर ट्रंप दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम चार साल की सजा का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस मामले में जुर्माने की ज्यादा संभावना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मामले में ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. अभियोजकों और डेमोक्रेटिक विरोधियों के खिलाफ भड़कते हुए उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारी पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यूयॉर्क में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती है.

"यह इतिहास में उच्चतम स्तर पर राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी हस्तक्षेप है."
डोनाल्ड ट्रंप

वहीं ट्रम्प के वकीलों ने एक बयान में कहा कि, "ट्रंप ने कोई अपराध नहीं किया है. हम अदालत में इस राजनीतिक मुकदमे का सख्ती से मुकाबला करेंगे."

अब आगे क्या होगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप मंगलवार यानी 4 अप्रैल को सरेंडर कर सकते हैं. अगर वो सरेंडर नहीं करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. अगर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया जाता है तो आपराधिक गिरफ्तारी के अधिकांश मानक कदम उन पर लागू होंगे. ट्रम्प का 'मगशॉट' (mugshot) और फिंगरप्रिंट्स लिया जाएगा. मानक प्रक्रिया के अनुसार, उन्हें मिरांडा के अधिकार भी पढ़कर सुनाए जाएंगे.

क्या ट्रंप अभी भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं?

संभावित अभियोग या आपराधिक सजा के बावजूद ट्रंप 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने औपचारिक अभियान को जारी रख सकते हैं. अमेरिकी संविधान के मुताबिक अमेरिका में जन्मा कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र कम से कम 35 साल हो या फिर वो कम से कम 14 सालों से अमेरिकी नागरिक हो, राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकता है.

टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप को आपराधिक आरोपों का सामना करते हुए अपने राष्ट्रपति अभियान को जारी रखने में कोई कानूनी बाधा नहीं है- भले ही उन्हें जेल हुई हो.

हालांकि, राजनीतिक मामलों में एक सजायाफ्ता कैदी के लिए अपनी पार्टी से ही चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं मिलती है. लेकिन, इसका मतलब ये नहीं, कि दोषी ठहराए जाने के बाद कोई चुनाव नहीं लड़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT