मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Donald Trump पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आए, सभी 34 आरोपों को नकारा

Donald Trump पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आए, सभी 34 आरोपों को नकारा

Donald Trump Due to Surrender: क्या डोनाल्ड ट्रंप के लिए आगे राष्ट्रपति चुनाव लड़ना संभव?

आशुतोष कुमार सिंह
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Donald Trump </p></div>
i

Donald Trump

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पोर्नस्टार केस में न्यूयॉर्क की एक अदालत में सरेंडर करने पहुंचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को कोर्ट में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद वे कोर्ट रूम पहुंचे, जहां उनपर लगे आरोपों को पढ़कर सुनाया गया. ट्रंप ने उनपर लगे सभी 34 आरोपों को खारिज कर दिया है यानी खुद को नॉन- गिल्टी बताया है. इसके बाद वे कोर्ट से बाहर आ गए.

यहां आपको बताते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स स्कैंडल क्या है? मामले में कब-कब क्या हुआ? ट्रंप पर क्या आरोप लगे हैं और इसका उनके चुनाव अभियान पर क्या असर पड़ेगा?

Donald Trump कोर्ट से बाहर आए, वहां क्या हुआ?

  • मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट के कोर्ट रूम में ट्रंप पहुंचे. यहां उनपर लगे आरोपों को पढ़ कर सुनाया गया. सुनवाई के दौरान ट्रंप ने एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को गुपचुप तरीके से पैसे देने से जुड़े सभी 34 आरोपों को अस्वीकार कर दिया.

  • इसके बाद पुलिस अधिकारी उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई को पूरा किया, जिसमें उनका फिंगरप्रिंट लेना, उनके डिटेल्स लेना और पहले के किसी भी बकाया गिरफ्तारी वारंट या आरोपों की जांच करना शामिल है.

  • उसके बाद वे कोर्ट से बाहर आ गए. इसके बाद उनका फ्लोरिडा लौटने का कार्यक्रम है.

  • कोर्ट ने ट्रंप के खिलाफ कोई गैग ऑर्डर नहीं दिया है यानी उन्हें इस केस पर बोलने से नहीं रोका गया है.

डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स स्कैंडल क्या है?

डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दोनों के बीच लगभग एक दशक के कथित रिलेशनशिप पर चुप्पी साधे रखने के लिए 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले $ 130,000 दिए थे. हालांकि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है.

पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का कहना है कि 2006 में उनका ट्रंप के साथ अफेयर था, लेकिन ट्रंप ने इस बात को हमेशा नकारा है. डेनियल्स का कहना है कि वो पहली बार 2006 की गर्मियों में लेक ताहो में एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान ट्रंप से मिली थीं. डेनियल्स उस वक्त 27 साल की थीं और ट्रंप की उम्र 60 थी.

गौरतलब है कि इससे एक साल पहले 2005 में ट्रंप और मेलानिया की शादी हुई थी.

कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल्स?

इस पूरे मामले के केंद्र में एक पूर्व पोर्न स्टार और स्ट्रिपर स्टॉर्मी डेनियल्स हैं, जिन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रपति बनने से एक दशक पहले उनका डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अफेयर था.

डेनियल का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है. उन्होंने दावा किया है कि वह पहली बार जुलाई 2006 में एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में ट्रम्प से मिली थीं. एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस का आरोप है कि कैलिफोर्निया और नेवादा के बीच एक रिसॉर्ट क्षेत्र लेक ताहो में ट्रंप के होटल के कमरे में दोनों फिजिकल हुए थे. इसके कुछ ही समय पहले ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने अपने बेटे बैरन को जन्म दिया था.

डेनियल्स, 44, का यह भी दावा है कि 2011 में एक अजनबी ने उनसे उस समय संपर्क किया, जब वह 'इन टच' मैगजीन को इंटरव्यू देने वाली थीं. कथित तौर पर उन्हें धमकी दी गयी कि अगर वे "ट्रम्प को अकेला नहीं छोड़ती" हैं तो उनकी नवजात बेटी को नुकसान पहुंचाया जायेगा.

2010 में, डेनियल्स ने कुछ समय के लिए रिपब्लिकन टिकट पर सीनेट का चुनाव लड़ने का विचार किया था.

ट्रम्प ने बार-बार उसके साथ संबंध होने से इनकार किया है लेकिन एक जनवरी की पोस्ट में लिखा: "'तूफानी' बकवास ... बहुत पुरानी है और बहुत पहले हुई थी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डोनाल्ड ट्रंप बनाम स्टॉर्मी डेनियल्स मामले की टाइमलाइन 

2006: स्टॉर्मी डेनियल्स तब 27 साल की थीं और एक गोल्फ टूर्नामेंट के बाद एक होटल के कमरे में 60 वर्षीय डोनाल्ड ट्रम्प के साथ कथित तौर पर सेक्स किया

2011: स्टॉर्मी डेनियल्स ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अफेयर के अपने दावों के बारे में एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया. मैगजीन को कथित तौर पर मुकदमे की धमकी दिए जाने के बाद आर्टिकल प्रकाशित नहीं हुआ.

2016: ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से कुछ दिन पहले ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने उनकी चुप्पी के बदले डेनियल्स को कथित तौर पर 130,000 डॉलर का भुगतान किया.

2018: द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने चुप्पी के बदले कथित पेमेंट के बारे में एक स्टोरी पब्लिश की, और कहा कि ट्रंप के वकील कोहेन ने 2011 में इसपर मैगजीन की स्टोरी को दबाने में मदद की. ट्रम्प ने अफेयर से इनकार किया और कोहेन ने किसी भी पेमेंट से इनकार किया. बाद में उस साल कोहेन को टैक्स की चोरी में दोषी ठहराया और उसे तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई. इसके बाद उसने गवाही दी कि ट्रम्प ने उसे पेमेंट करने का निर्देश दिया था.

2019: मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस ने ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू की

2020: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हारे

2023: चुप्पी के बदले पेमेंट की जांच में सबूतों को देखने के लिए एक जूरी बैठी. 15 मार्च को कोहेन ने तीन घंटे तक गवाही दी. इसके तीन दिन बाद 18 मार्च को, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

आगे क्या होगा?

एक बार जब ट्रंप अपनी दलील पेश कर देंगे, उसके बाद जज प्री-ट्रायल प्रक्रिया में अगले चरणों के लिए एक शेड्यूल निर्धारित करेंगे. ट्रायल के महीनों तक शुरू होने की उम्मीद नहीं है. आज की प्रक्रिया के बाद ट्रंप को लगभग निश्चित रूप से रिहा कर दिया जाएगा और फ्लोरिडा लौटने की अनुमति दी जाएगी.

क्या ट्रंप अभी भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं?

संभावित अभियोग या आपराधिक सजा के बावजूद ट्रंप 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने औपचारिक अभियान को जारी रख सकते हैं. अमेरिकी संविधान के मुताबिक अमेरिका में जन्मा कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र कम से कम 35 साल हो या फिर वो कम से कम 14 सालों से अमेरिकी नागरिक हो, राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT