Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA World Cup 2018: फुटबॉल महाकुंभ से पहले जानो ये 8 बड़े रिकॉर्ड

FIFA World Cup 2018: फुटबॉल महाकुंभ से पहले जानो ये 8 बड़े रिकॉर्ड

अब तक खेले गए विश्व कप के कुछ मजेदार और अनोखे रिकॉर्ड्स...

अभिनव राव
कुंजी
Updated:
FIFA 2018: फुटबॉल के महाकुंभ से पहले जानिए ये 8 जबरदस्त फैक्ट्स
i
FIFA 2018: फुटबॉल के महाकुंभ से पहले जानिए ये 8 जबरदस्त फैक्ट्स
(फोटो: The Quint)

advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2018 बस शुरू होने ही वाला है. थोड़े ही दिनों बाद फुटबॉल का महाकुंभ रूस में शुरू हो जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 32 टीमों को 8 अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है. हर एक ग्रुप में से दो टॉप टीमें प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेंगी और दो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. पहला विश्व कप साल 1930 में उरुग्वे में खेला गया था. अब ये रूस में 21वां फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. आइए आपके बताते हैं अब तक खेले गए विश्व कप के कुछ मजेदार और जरूरी रिकॉर्ड्स...

जानिए फुटबॉल वर्ल्डकप का पूरा टाइमटेबल

सबसे सफल टीम

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2002 जीतने के बाद ब्राजील टीम(फोटो: FIFA)

फुटबॉल वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे सफल टीम ब्राजील है. ब्राजील ने अभी तक 5 बार विश्व कप अपने नाम किया है. दिलचस्प बात ये कि हर बार ब्राजील ने विदेशी सरजमीं पर ही इस खिताब को अपने नाम किया, सिर्फ इतना ही नहीं ब्राजील इकलौती टीम है जिसने अभी तक सभी वर्ल्ड कप खेले हैं. ब्राजील ने 1958(स्वीडन में), 1962(चिली में), 1970(मैक्सिको), 1994(अमेरिका) और 2002(द. कोरिया और जापान) में विश्व कप जीता. ब्राजील के बाद जर्मनी और इटली की टीमें 4-4 बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

सबसे ज्यादा गोल किसने मारे?

फुटबॉल वर्ल्ड कप में जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोजे ने सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं(फोटो: Facebook/Twitter)

फुटबॉल वर्ल्ड कप में जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोजे ने सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं. 24 मैचों में क्लोजे ने ये 16 गोल किए. क्लोजे ने 4 वर्ल्ड कप खेले हैं और पिछले वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम में वो अहम खिलाड़ी थे. उनके पीछे ब्राजील के रोनाल्डो हैं जिन्होंने 19 मैचों में 15 गोल किए हैं. अगर एक मैच में सबसे ज्यादा गोल की बात की जाए तो रूस के ओलेग सालेंको ने 1994 विश्व कप में कैमरून के खिलाफ एक ही मुकाबले में 5 गोल मारे थे. रूस ने वो मैच 6-1 से जीता था.

सबसे ज्यादा विश्व कप किस खिलाड़ी ने खेले?

मैक्सिको के गोलकीपर एंटोनियो कारबजल(फोटो: Facebook/Twitter)

मैक्सिको के गोलकीपर एंटोनियो कारबजल, जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथायस और इटली के गोलकीपर गियानलुगी बफन ने सबसे ज्यादा 5-5 बार वर्ल्ड कप में शिरकत की है. कारबजल ने 1950,1954,1958, 1962 और 1966 के वर्ल्ड कप खेले तो वहीं मथायस ने 1982,1986,1990,1994 और 1998 के वर्ल्ड कप खेले. इटली के गोलकीपर गियानलुगी बफन लगातार 5 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने गए थे लेकिन आखिरी वर्ल्ड कप में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 1998,2002,2006,2010 और 2014 में वर्ल्ड कप खेला.

सबसे ज्यादा मैच किस खिलाड़ी ने खेले?

फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथायस ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं.(फोटो: FIFA)

फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथायस ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. मथायस ने 5 वर्ल्ड कप में कुल 25 मैच खेले हैं. उनके खेले 25 मुकाबलों में जर्मनी ने 15 मैच जीते, 6 खेले और 4 बार हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी

ब्राजील के पेले इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं(फोटो: Facebook/Twitter)

ब्राजील के पेले इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. उनकी मौजूदगी में ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया.

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

कोलंबिया के गोलकीपर फरीद मौनड्रैगन विश्व कप इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.(फोटो: FIFA)

कोलंबिया के गोलकीपर फरीद मौनड्रैगन विश्व कप इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में जापान के खिलाफ जब मैच खेला था तो उनकी उम्र 43 साल और 3 दिन थी.

सबसे युवा खिलाड़ी

नॉर्थ आयरलैंड के खिलाड़ी नॉरमैन वाइटसाइड ने 1982 वर्ल्ड कप में सिर्फ 17 साल, 1 महीना और 10 दिन की उम्र में फीफा वर्ल्ड कप डेब्यू किया था(फोटो: FIFA)

नॉर्थ आयरलैंड के खिलाड़ी नॉरमैन वाइटसाइड ने 1982 वर्ल्ड कप में सिर्फ 17 साल, 1 महीना और 10 दिन की उम्र में फीफा वर्ल्ड कप डेब्यू किया था. नॉरमैन ने अपना पहला मैच युगोस्लाविया के खिलाफ खेला था. अब तक वर्ल्ड कप में मैच खेलने वाले वो सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

किस खिलाड़ी को मिले सबसे ज्यादा कार्ड्स?

साल 2006 के फाइनल में जिदान ने इटली के मैटरजी को अपने सिर से छाती पर हैडबट मारा था, जिसके बाद उन्हें रेड कार्ड दिया गया(फोटो: Facebook/Twitter)

फ्रांस के महान खिलाड़ी जिनेदिन जिदान फील्ड पर काफी आक्रामक रहते थे. जिदान ने 1998, 2002 और 2006 में फ्रांस के लिए वर्ल्ड कप खेला. इस दौरान उन्हें फील्ड पर सबसे ज्यादा 6 कार्ड मिले- 4 यैलो और 2 रेड कार्ड. साल 2006 के फाइनल में जिदान ने इटली के मैटरजी को अपने सिर से छाती पर हैडबट मारा था, जिसके बाद उन्हें रेड कार्ड दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Jun 2018,06:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT