advertisement
दक्षिण कोरिया (South Korea) में हैलोवीन (Halloween) फेस्टिवल का जश्न सैकड़ों लोगों के लिए मातम में बदल गया. इस दौरान मची भगदड़ के बाद 151 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए.. कई लोगों को दिल का दौरा भी पड़ा जिन्हें सीपीआर देकर बचाया गया. आखिर हैलोवीन क्या है जिसको मनाने के दौरान इतना बड़ा हादसा हो गया. क्यों हैलोवीन में लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं जो डरावने होते हैं और किन देशों में मनाया जाता है हैलोवीन?
हैलोवीन को साल का सबसे डरावना दिन माना जाता है. हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को ऑल सेंट्स डे के एक दिन पहले (पूर्व संध्या) मनाया जाता है. लोग इसे मनाने के लिए ऐसे कपड़े पहनकर आते हैं जिससे वे डरावने दिखे जैसे वे भूत, चुड़ैल, लाश या कोई काल्पनिक पात्र के रूप में तैयार होते हैं. हैलोवीन पर कुछ जगहों पर परेड होती है, कहीं पार्टी या समारोह का आयोजन किया जाता है.
ऐसा माना जाता है कि सुपरनैचरल ताकतें या मृत हर साल ऑल सेंट्स डे (31 अक्टूबर) की पूर्व संध्या पर पृथ्वी पर आ सकते हैं. ये भी धारणाएं हैं कि अगर लोग भूत-प्रेत जैसे तैयार होंगे तो वे उनमें से एक दिखेंगे और सुपरनैचरल ताकतों से बच जाएंगे.
आमतौर पर हैलोवीन पर लोग कद्दू को अंदर से खोखला कर, उसमें आंखें और नाक-मुंह बनाते हैं और उसे मॉस्क की तरह उपयोग करते हैं.
हैलोवीन दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाता है. यह खासकर पश्चिमी देश जैसे यूनाइटेड किंगडम (यूके), आयरलैंड, स्कॉटलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में मानाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined