मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Halloween फेस्टिवल क्या है, जो दक्षिण कोरिया के 151 के लोगों के लिए बन गया काल?

Halloween फेस्टिवल क्या है, जो दक्षिण कोरिया के 151 के लोगों के लिए बन गया काल?

Halloween 2022: हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को ऑल सेंट्स डे के एक दिन पहले (पूर्व संध्या) मनाया जाता है.

क्विंट हिंदी
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Halloween 2022: संतों को समर्पित दिवस के एक दिन पहले क्यों मनाया जाता है हैलोवीन</p></div>
i

Halloween 2022: संतों को समर्पित दिवस के एक दिन पहले क्यों मनाया जाता है हैलोवीन

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

दक्षिण कोरिया (South Korea) में हैलोवीन (Halloween) फेस्टिवल का जश्न सैकड़ों लोगों के लिए मातम में बदल गया. इस दौरान मची भगदड़ के बाद 151 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए.. कई लोगों को दिल का दौरा भी पड़ा जिन्हें सीपीआर देकर बचाया गया. आखिर हैलोवीन क्या है जिसको मनाने के दौरान इतना बड़ा हादसा हो गया. क्यों हैलोवीन में लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं जो डरावने होते हैं और किन देशों में मनाया जाता है हैलोवीन?

क्या होता है हैलोवीन?

हैलोवीन को साल का सबसे डरावना दिन माना जाता है. हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को ऑल सेंट्स डे के एक दिन पहले (पूर्व संध्या) मनाया जाता है. लोग इसे मनाने के लिए ऐसे कपड़े पहनकर आते हैं जिससे वे डरावने दिखे जैसे वे भूत, चुड़ैल, लाश या कोई काल्पनिक पात्र के रूप में तैयार होते हैं. हैलोवीन पर कुछ जगहों पर परेड होती है, कहीं पार्टी या समारोह का आयोजन किया जाता है.

क्या है मान्यता?

ऐसा माना जाता है कि सुपरनैचरल ताकतें या मृत हर साल ऑल सेंट्स डे (31 अक्टूबर) की पूर्व संध्या पर पृथ्वी पर आ सकते हैं. ये भी धारणाएं हैं कि अगर लोग भूत-प्रेत जैसे तैयार होंगे तो वे उनमें से एक दिखेंगे और सुपरनैचरल ताकतों से बच जाएंगे.

आमतौर पर हैलोवीन पर लोग कद्दू को अंदर से खोखला कर, उसमें आंखें और नाक-मुंह बनाते हैं और उसे मॉस्क की तरह उपयोग करते हैं.

बताया जाता है कि पोप बोनीफेस IV ने सातवीं शताब्दी में पैंथियोन को सभी संतों के समर्पित करते हुए 13 मई को "ऑल सैंट डे" की घोषणा की थी. अगली शताब्दी में पोप ग्रेगरी-III ने इसे बदलकर एक नवंबर कर दिया. बाद में पोप ग्रेगरी IV ने इसे क्रिश्चियन कलेंडर में जोड़ दिया और यह पूरी दुनिया में फैले क्रिश्चियन मनाने लगे. इससे एक दिन पहले, मतलब 31 अक्टूबर को "ऑल हैलोज ईव" या हैलोवीन मनाया जाने लगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दुनिया के किन-किन देशों में मनाया जाता है?

हैलोवीन दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाता है. यह खासकर पश्चिमी देश जैसे यूनाइटेड किंगडम (यूके), आयरलैंड, स्कॉटलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में मानाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT