मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लश्कर के बम एक्सपर्ट टुंडा पर फैसला आज,जानें कितना खतरनाक ये आतंकी

लश्कर के बम एक्सपर्ट टुंडा पर फैसला आज,जानें कितना खतरनाक ये आतंकी

टुंडा 40 से अधिक बम धमाकों का आरोपी है 

तरुण अग्रवाल
कुंजी
Published:
लश्कर-ए-तैयबा का बम एक्सपर्ट टुंडा की किस्मत का फैसला आज
i
लश्कर-ए-तैयबा का बम एक्सपर्ट टुंडा की किस्मत का फैसला आज
(फोटो: AP)

advertisement

हैदराबाद में 22 साल पहले बम धमाके की साजिश रचने के मामले में आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की किस्मत का फैसला 4 फरवरी को हो सकता है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बम एक्सपर्ट टुंडा पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई केस दर्ज हैं. हैदराबाद की नामपल्लि कोर्ट में टुंडा पर 1998 में सलीम जुनैद के साथ मिलकर आतंकी हमले की साजिश रचने का केस चल रहा है. ट्रायल के बाद अब मंगलवार को फैसला आना है.

टुंडा साल 1998 में आतंकी सलीम जुनैद और कई दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर गणेश उत्सव के मौके पर हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. इस मामले में टुंडा पर आपराधिक साजिश रचने, हथियार और गोला-बारूद रखने के आरोप हैं.

टुंडा 40 धमाकों का मास्टरमाइंड

अब्दुल करीम टुंडा भारत के सबसे खूंखार आतंकवादियों में से एक है. देश भर में 40 से ज्यादा बम धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है. टुंडा उन 20 आतंकवादियों में से एक है जिसे भारत ने 26/11 मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान से उसे सौंपने के लिए कहा था.

लश्कर-ए-तैयबा के बम एक्सपर्ट टुंडा को 16 अगस्त 2013 को भारत-नेपाल सीमा पर बनबासा से गिरफ्तार किया गया था. देशभर में कई बम धमाकों के पीछे उसका हाथ होने का संदेह है.

बम विस्फोट के आरोप में उम्र कैट की सजा काट रहा है टुंडा

आतंकी टुंडा फिलहाल हरियाणा के सोनीपत में साल 1996 में हुए दो बम ब्लास्ट मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. ब्लास्ट के 21 साल बाद अक्टूबर 2017 में सोनीपत कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

28 दिसंबर 1996 की शाम पहला ब्लास्ट सोनीपत में बस स्टैंड के पास स्थित तराना सिनेमा पर हुआ था. 10 मिनट बाद दूसरा ब्लास्ट गीता भवन चौक स्थित गुलशन मिष्ठान भंडार के पास हुआ था. इस हादसे एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नब्बे के दशक में बांग्लादेश से भारत आया था टुंडा

आतंकी टुंडा भारत में ही पला-बढ़ा. बाद में पाकिस्तान के रास्ते बांग्लादेश चला गया. साल 1992 में फिर भारत आया और इसके बाद देश भर में कई सीरियल बम धमाकों के मामले में आरोपी है. अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद पुणे में बम प्लांट का आरोप उस पर है. 1996 से 1998 के बीच दिल्ली में हुए लगभग सभी बम धमाकों में टुंडा शामिल माना जाता है.

इसके अलावा साल उस पर 2010 में भारत में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक पहले सीरियल ब्लास्ट प्लांट करने की कोशिश का भी आरोप है.

दिल्ली के नजदीक ही पला-बढ़ा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल करीम टुंडा दिल्ली के दरियागंज में एक गरीब परिवार में पैदा हुआ था. दिल्ली के नजदीकी कस्बे पिलखुवा में 8वीं क्लास तक पढ़ा. इसके बाद टुंडा अपने रिश्तेदारों के घर देश के अलग-अलग शहरों में रहा. कुछ समय बाद शादी कर ली. अहमदाबाद में टुंडा ने कुछ दिन कबाड़ी का काम भी किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT