मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर हिंसा के बीच म्यांमार की सीमा चर्चा में क्यों? क्या बॉर्डर सील करेगी मोदी सरकार?

मणिपुर हिंसा के बीच म्यांमार की सीमा चर्चा में क्यों? क्या बॉर्डर सील करेगी मोदी सरकार?

Manipur violence: केंद्र ने भारत-म्यांमार सीमा पर एक एडवांस स्मार्ट फेंसिंग सिस्टम के लिए टेंडर जारी करने का फैसला लिया है.

मधुश्री गोस्वामी
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>मणिपुर हिंसा के बीच म्यांमार की सीमा को लेकर चर्चा क्यों? क्या बॉर्डर होगी सील?</p></div>
i

मणिपुर हिंसा के बीच म्यांमार की सीमा को लेकर चर्चा क्यों? क्या बॉर्डर होगी सील?

(फोटो- एक्स)

advertisement

मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने 2 जनवरी को कहा कि सीमावर्ती शहर मोरेह में सुरक्षा बलों पर हुए हमलों में म्यांमार के विदेशी भाड़े के सैनिकों का हाथ हो सकता है. शनिवार, 30 दिसंबर से, मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा हमलों की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 10 मणिपुर पुलिस कमांडो और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया है.

बता दें कि भारत और म्यांमार के बीच समझौता है कि सीमा के आस-पास रहने वाले लोग दोनों देशों की सीमा को बिना अनुमति के कुछ शर्तों के साथ पार कर सकते हैं. लेकिन अब मणिपुर की ओर से म्यांमार की सीमा पर फेंसिंग की जा रही है, साथ ही सीएम ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि फ्री मूवमेंट रीजीम को रद्द किया जाए. चलिए आपको समझाते हैं ये क्या है, इसका मणिपुर हिंसा से क्या लेना-देना है और आखिर मामला क्या है?

क्या है मामला? 

सुरक्षा बलों पर हुए हमले के बाद सीएम एन बीरेन ने मीडिया से कहा, "सुरक्षा बलों पर हमलों में म्यांमार के विदेशी भाड़े के सैनिक शामिल हो सकते हैं." उन्होंने आगे कहा, "हमने ऐसी चरमपंथी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं."

3 मई 2023 को मणिपुर में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से, बीरेन सिंह ने शांति बहाल करने के लिए बार-बार "म्यांमार से अवैध अप्रवासन" और ड्रग्ज की तस्करी को जिम्मेदार ठहराया है, साथ ही पूर्वोत्तर में भारत की "छिद्रपूर्ण सीमाओं" (ऐसी सीमा जहां से आसानी से आया-जाया सके) की "सुरक्षा" का हवाला दिया है.

पिछले साल 24 सितंबर को उन्होंने भारत-म्यांमार सीमा पर 70 किमी सीमा पर फेंसिंग लगाने को लेकर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के साथ बैठक भी की थी. बैठक में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से भारत-म्यांमार सीमा पर फ्री मूवमेंट रीजीम (मुक्त आवाजाही व्यवस्था) - एफएमआर) को रद्द करने का आग्रह किया था.

अब हालिया रिपोर्टों के अनुसार, केंद्र ने भारत-म्यांमार सीमा पर एक एडवांस स्मार्ट फेंसिंग सिस्टम के लिए टेंडर जारी करने का फैसला लिया है. फेंसिंग के बाद आवाजाही बंद हो जाएगी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग, जो अब तक भारत में आसानी से आ सकते हैं - उन्हें जल्द ही वीजा की जरूरत पड़ेगी.

फ्री मूवमेंट रीजीम क्या है?

भारत म्यांमार के साथ 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जो मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश राज्यों से होकर गुजरती है. 1,643 किमी में से, लगभग 390 किमी की सीमा मणिपुर में पड़ती है - और इसमें से केवल 10 किमी में ही अभी तक फेंसिंग की गई है.

फ्री मूवमेंट रीजीम, दोनों देशों के बीच एक समझौता है जो दोनों तरफ सीमा पर रहने वाली जनजातियों को दूसरे देश के अंदर 16 किमी तक यात्रा करने की अनुमति देता है. यह दोनों पक्षों के समुदायों को सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी सीमा पास (एक वर्ष की वैधता) दिखाने पर, वैध परमिट के साथ, 72 घंटे तक रहने की अनुमति देता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कब और क्यों इस तरह का समझौता हुआ?

यह व्यवस्था नरेंद्र मोदी सरकार की 'एक्ट ईस्ट' नीति के तहत अक्टूबर 2018 में लागू की गई थी.

जैसा कि नॉर्थईस्ट हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर मुनमुम मजूमदार ने 'भारत-म्यांमार सीमा फेंसिंग लगाना और भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी' शीर्षक वाले अपने पेपर में विस्तार से बताया है:

"ऐतिहासिक रूप से, मणिपुर-म्यांमार सीमावर्ती क्षेत्र कई जातीय समूहों, जैसे कि चिन, कुकी, मिजो, नागा और सिनफोस का घर है. औपनिवेशिक काल से पहले, इन जातीय समूहों और उनकी मातृभूमि पर कभी भी भारत या म्यांमार ने कब्जा नहीं किया था."

1947 में भारत के स्वतंत्र देश बनने से ठीक 10 साल पहले, 1937 में म्यांमार (तब बर्मा) को बाकी भारतीय साम्राज्य से अलग कर दिया गया था. इसने भारत-म्यांमार सीमा पर रहने वाले इन जातीय समुदायों को विभाजित कर दिया.

1949 में मणिपुर के पूर्ववर्ती स्वतंत्र राज्य के भारत में विलय के बाद, 10 मार्च 1967 को भारत-बर्मा सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके बाद तौर-तरीकों पर काम करने के लिए एक संयुक्त भारत-बर्मा सीमा आयोग का गठन किया गया.

मजूमदार ने बताया कि, "सीमाओं के रेखांकन ने कृत्रिम रूप से निर्मित सीमाओं पर रहने वाले इन लोगों को विभाजित कर दिया... सीमावर्ती समुदायों ने पाया कि वे न केवल विभाजित हो गए बल्कि सीमा के दोनों ओर जातीय अल्पसंख्यकों की स्थिति में भी वापस आ गए."

इन जातीय समूहों की चिंताओं को दूर करने और उनके बीच अधिक से अधिक बातचीत को सक्षम करने के लिए, भारतीय और म्यांमार सरकारों ने एफएमआर की स्थापना की.

फ्री मूवमेंट रीजीम अब विवाद का विषय क्यों ? 

मणिपुर में जब से हिंसा भड़की है तब से इस रीजीम को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

अधिकारी बताते हैं कि, "आतंकवादियों और कई अपराधी इस रीजीम का दुरुपयोग करते हैं. ये हथियारों, नशीले पदार्थों, तस्करी के सामानों और नकली भारतीय रुपये के नोटों की तस्करी करते हैं. वहीं जब से म्यांमार में कुकी-चिन समुदाय पर सरकार की कार्रवाई हो रही है तब से इसका उपयोग प्रवासियों द्वारा किया जा रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, फरवरी 2021 में म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से, अनुमान है कि 40,000 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में शरण ली है, और लगभग 4,000 शरणार्थियों ने मणिपुर में. ऐसे प्रवासियों की पहचान के लिए मणिपुर सरकार द्वारा हाल ही में गठित एक पैनल ने उनकी संख्या 2,187 आंकी है.

2023 में, मणिपुर सरकार ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अवैध रूप से म्यांमार के प्रवासियों को पहाड़ियों के नए गांवों में बसा रहे हैं, जिससे वनों की कटाई हो रही है.

दरअसल, 2 मई को, राज्य में झड़पें शुरू होने से एक दिन पहले, बीरेन सिंह ने इंफाल में कहा:

"म्यांमार से मणिपुर में कई अवैध प्रवासी आए हैं. हमने अब तक उस देश के 410 लोगों को हिरासत में लिया है, जो उचित दस्तावेजों के बिना राज्य में रह रहे हैं. उनमें से अतिरिक्त 2,400 लोग सीमावर्ती क्षेत्रों के हिरासत घरों में शरण मांग रहे हैं... जो म्यांमार से भाग गए..."

फ्री मूवमेंट रीजीम को रद्द करना और सीमा पर फेंसिंग लगाना संभव है?

जैसे ही म्यांमार में संकट बढ़ा और शरणार्थियों की मणिपुर में कथित तौर पर एंट्री बढ़ गई, भारत ने सितंबर 2022 में एफएमआर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. लेकिन व्यवस्था को पूरी तरह से रद्द करने की मांग उठाई जा रही है, विशेषज्ञों ने द क्विंट को बताया कि एफएमआर को बेहतर रेग्युलेशन की जरूरत है.

मजूमदार बताती हैं कि, "फेंसिंग लगाना एक प्रतिगामी कदम होगा क्योंकि इस क्षेत्र में फेंसिंग लगाना एक बाधा के रूप में देखा जाता है, जो उनके जीवन के अनुभव में हस्तक्षेप करता है."

1 जून को, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मणिपुर-म्यांमार सीमा पर 10 किलोमीटर लंबे हिस्से पर फेंस लगाने का काम पूरा हो चुका है और 80 किलोमीटर लंबे हिस्से पर जल्द ही फेंसिंग की जाएगी.

उन्होंने कहा, "स्थायी समाधान के लिए मणिपुर और म्यांमार सीमा को सील कर दिया जाएगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT