Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mughal Garden की फ्री में करें सैर, बस इस दिन रहता है बंद     

Mughal Garden की फ्री में करें सैर, बस इस दिन रहता है बंद     

राष्‍ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन दुनिया भर में फूलों के लिए मशहूर हैं. अ

क्विंट हिंदी
कुंजी
Updated:
Mughal Garden 2020: मुगल गार्डन के खुलने का समय से लेकर पहुंचने का तरीका
i
Mughal Garden 2020: मुगल गार्डन के खुलने का समय से लेकर पहुंचने का तरीका

advertisement

मुगल गार्डन के रंग-बिरंगे और अलग-अलग तरह के फूलों को देखने का लोगों को पूरे साल इंतजार रहता है. मुगल गार्डन के खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. फूल प्रेमियों के लिए मुगल गार्डन को 5 फरवरी से खोल दिया गया है और यह 8 मार्च तक खुला रहेगा. राष्‍ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन दुनिया भर में फूलों के लिए मशहूर हैं. अगर आप भी मुगल गार्डेन की सैर करना चाहते हैं. तो जानिए एंट्री फीस, खुलने और बंद होने के समय से लेकर मुगल गार्डेन विजिट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका-

Mughal Garden 2020 Date

इस साल मुगल गार्डन 5 फरवरी ( बुधवार) से खुल गया है. वहीं मुगल गार्डन 8 मार्च तक खुला रहेगा.

Mughal Garden 2020 Opening Time

मुगल गार्डन आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है. हालांकि सोमवार को गार्डन बंद रहता है.

Mughal Garden Nearest Metro Station

मुगल गार्डन से सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है.

Mughal Garden Tickets Price

मुगल गार्डन में एंट्री की फ्री व्यवस्था है. लोग गार्डन में विजिट के लिए ऑनलाइन भी फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Mughal Garden Entry Online Registration

मुगल गार्डन जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/ पर जाकर plan your visit टैब पर क्लिक करें. आपको बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को पहचान पत्र के साथ मोबाइल पास ले जाना होगा.

How to Reach Mughal Garden

मुगल गार्डन अपनी गाड़ी से जाने की बजाए केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रो से जाना बेहतर है. इसके बाद केंद्रीय टर्मिनल तक जाने वाली बस से यहां पर पहुंच सकते हैं.

Mughal Garden Entry Gate Number

मुगल गार्डन में चर्च रोड की तरफ गेट नंबर 35 से एंट्री और एग्जिट की सुविधा है.

Mughal Garden में नहीं ले जा सकते ये सामान

राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित मुगल गार्डन में आप ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता आदि नहीं ले जा सकते हैं.

Mughal Garden 2020 Special Flowers

मुगल गार्डन में आप कई रंगों के गुलाब, सफेद डेजी और ट्यूलिप की लंबी कतारे देख सकेंगे. इस साल गार्डन में करीब 10,000 ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब, 70 तरह के 5000 मौसमी फूल हैं. लोगों का मुख्य आकर्षण इस बार ग्रेस द मोनाको नाम का गुलाब होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Feb 2020,01:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT