Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019द. अफ्रीका से टकराने का बेहतर वक्‍त, लेकिन अब तक का हाल ऐसा रहा है

द. अफ्रीका से टकराने का बेहतर वक्‍त, लेकिन अब तक का हाल ऐसा रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका के अब तक के दौरों पर एक नजर..

रोहन पाठक
कुंजी
Updated:
एक समय सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया की जान हुआ करते थे
i
एक समय सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया की जान हुआ करते थे
(फोटो: Reuters)  

advertisement

शायद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता था. टीम इंडिया ने जून 2016 के बाद से हर टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. लेकिन ये भी सच है कि आज तक किसी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में कोई वनडे या टेस्ट सीरीज जीती नहीं है.

एक नजर डालते हैं भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के अब तक के दौरों पर.

1992-93 दौरा [टेस्ट सीरीजः 1-0 (दक्षिण अफ्रीका), वनडे सीरीजः 5-2 (दक्षिण अफ्रीका)]

सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो(फोटो: Reuters)  

रंगभेद की वजह से दक्षिण अफ्रीका पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1970 से 1991 तक प्रतिबंध लगा रहा. जब ये हटा तो 1992-93 में भारतीय क्रिकेट टीम उसका दौरा करने वाली पहली टीम थी. पहले दो टेस्ट ड्रॉ करने के बाद टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट 9 विकेट से गंवा दिया था. चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 1-0 से जीत ली.

वनडे सीरीज में तो दक्षिण अफ्रीका का दबदबा रहा. उन्होंने शुरुआती 5 में से 4 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. भारतीय टीम ने इस सीरीज में तीसरे और सातवें मैच जीते और सीरीज 2-5 से गंवाई.

1996-97 दौरा [टेस्ट सीरीजः 2-0 (दक्षिण अफ्रीका); ट्राई-सीरीज विजेताः दक्षिण अफ्रीका]

इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खराब रहा और दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी. अंतिम टेस्ट में राहुल द्रविड़ और जवागल श्रीनाथ के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया जीत हासिल करने के करीब थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ करने में कामयाब रहा.

भारत, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बॉब्वे के बीच की ट्राई-सीरीज में भारत घरेलू टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सका. फाइनल में टीम इंडिया 17 रनों से हार गई.

2001-02 दौरा [टेस्ट सीरीजः 1-0 (दक्षिण अफ्रीका); ट्राई-सीरीज विजेताः दक्षिण अफ्रीका]

इस दौरे पर वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक से की, लेकिन इसके अलावा पहले टेस्ट में भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छा नहीं था और वो ये मैच 9 विकेट से हार गई. दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा और तीसरा टेस्ट विवादों की वजह से अमान्य हो गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2006-07 दौरा [टेस्ट सीरीजः 2-1(दक्षिण अफ्रीका); वनडे सीरीजः 4-0 (दक्षिण अफ्रीका); एकमात्र टी20 विजेताः भारत]

भारत के लिए इस दौरे की शुरुआत बेहद खराब हुई, जब पहले वनडे मैच के बारिश में धुलने के बाद, टीम इंडिया बाद के चारों वनडे मैच हार गई.

लेकिन पहले टेस्ट में भारतीय टीम की किस्मत जागी और एस. श्रीसंत की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली जीत हासिल की. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया अगले दोनों टेस्ट मैच हारकर सीरीज 1-2 से गंवा बैठी.

इस दौरे पर दोनों देशों के बीच एक टी20 मैच भी हुआ जिसमें भारत को जीत हासिल हुई.

2010-11 दौरा [टेस्ट सीरीजः 1-1; वनडे सीरीजः 3-2(दक्षिण अफ्रीका); एकमात्र टी20 विजेताः भारत]

ये किसी भी भारतीय टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ्रीका दौरा साबित हुआ है. पहला टेस्ट भारतीय टीम पारी और 87 रनों से हार गई. खास बात ये रही कि सचिन तेंदुलकर ने इसमें अपना 50वां टेस्ट शतक लगाया. दूसरे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा और जहीर खान की बेहतरीन गेंदबाजी ने टीम को जीत दिला दी. अगला टेस्ट ड्रॉ रहा और सीरीज भी 1-1 से बराबर रही.

वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने इसे 2-3 से गंवा दिया, हालांकि एकमात्र टी20 में 21 रनों से जीत हासिल की.

2013-14 दौरा [टेस्ट सीरीजः 1-0(दक्षिण अफ्रीका); वनडे सीरीजः 2-0 (दक्षिण अफ्रीका)]

दौरे की शुरुआत में भारतीय टीम अपने दोनों वनडे मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी थी. तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से धुल गया.

पहले टेस्ट में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के शतकों की बदौलत टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतर तो था, लेकिन मैच ड्रॉ रहा. दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल कर दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली.

(ये स्‍टोरी सबसे पहले TheQuint पर प्रकाशित हुई थी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Dec 2017,10:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT